भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में की सीएम ने पूजा, पुलिस बैंड के जवानों को दिए इनाम
उन्होंने पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति से प्रभावित होकर सभी जवानों को 10- 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजन्माष्टमी पर्व की शुरुआत मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हुई थी मगर इसका समापन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में उज्जैन में हुआ. उन्होंने सपत्नीक सांदीपनि आश्रम पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना और अभिषेक किया.
उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महाआरती भी की. आश्रम के पुजारी रूपम व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छोटी-छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, का भजन भी गया. इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी गई.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस बैंड की प्रस्तुति का अवलोकन किया और प्रत्येक जवान को 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री संदीपनी आश्रम परिसर में स्थित भगवान शिव और बैकुंठ धाम मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप पूरे प्रदेश के साथ उज्जैन में भी कृष्ण जन्मोत्सव पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
उज्जैन के प्रमुख गोपाल मंदिर, इस्कॉन मंदिर, श्री कृष्ण मित्रविंदा मंदिर, सांदीपनि आश्रम सहित अन्य भगवान कृष्ण के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया.
प्रमुख मंदिरों में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा श्री कृष्णा पर्व के तहत श्री कृष्ण कला की अभिव्यक्तियां थीम पर लोकप्रिय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
उज्जैन के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी भगवान श्री कृष्ण की जीवन से जुड़े प्रसंग और दर्शन पर परिसंवाद के कार्यक्रम आयोजित हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -