Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगे सीएम मोहन यादव, बच्चों को माखन मिश्री खिलाकर जताया प्यार
इस बार मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश में आयोजित 6 दिवसीय आयोजन में अलग-अलग जिलों में 14 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज रविवार (25 अगस्त) को इंदौर के दशहरा मैदान पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान करीब 5000 बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धरकर आए. कुछ बच्चों को सीएम डॉ. यादव ने माखन मिश्री भी खिलाई.
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बच्चों को गोद में लेकर लाड़ भी जताया. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी नगरीय निकाय में गीता भवन बनाए जाएंगे.
इंदौर स्थित मनोरमागंज स्थित गीता भवन में रविवार सुबह कार्यक्रम आयोजित किया. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए सीएम डॉ. यादव ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-आरती की, जिसके बाद उन्हें बांसुरी भेंट की गई.
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान व्याख्यान माला को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में गीता भवन केन्द्रों की स्थापना की जाएगी. इधर दशहरा मैदान में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव में पांच हजार बच्चे कृष्ण बनकर पहुंचे.
यहां सीएम यादव ने कुछ बच्चों को माखन मिश्री भी खिलाई. इसके बाद सीएम इंदौर-4 में बूथ क्रमांक 99 के नरेन्द्र तिवारी मार्ग स्थित महाराजा यशवंत राव विद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश का विशेष उल्लेख किया. पीएम मोदी ने झाबुआ जिले में वेस्ट मटेरियल से क्रिएटिव सृजन की प्रशंसा की. पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश का यह कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -