CM मोहन यादव के पिता को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे 25 हजार लोग, ये मंत्री भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्वर्गीय पूनमचंद यादव के उठवाना कार्यक्रम में शौक संवेदनाएं व्यक्त करने बड़ी संख्या में जनसमुदाय उमड़ा. केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रिगण, विभिन्न जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों के साथ आम नागरिकों ने स्वर्गीय पूनमचंद यादव की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनमें केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय डॉ. वीरेंद्र कुमार, तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला और महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया शामिल हुईं.
इसके अलावा, सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्य नारायण जटिया, पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, अजय जामवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा भी शामिल हुए.
विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य मंत्रीगण जनप्रतिनिधि, संत समाजजन तथा मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.
मुख्यमंत्री के पिता को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में साधु संत भी पहुंचे थे. इनमें राज्यसभा सांसद और वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज, महामंडलेश्वर आचार्य शेखर, महंत विनीत गिरी महाराज, रामेश्वर दास महाराज सहित 50 से ज्यादा प्रमुख साधु संत पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -