In Photos: सीएम मोहन यादव ने किया उज्जैन सेंट्रल जेल का निरीक्षण, इन कैदियों की सूची बनाने के दिए आदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय जेल भैरवगढ का निरीक्षण करने के बाद जेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि आर्थिक परेशानी की चलते कई बंदी ऐसे हैं जो मामूली धाराओं में जेल में सजा काट रहे हैं, जबकि कई आर्थिक रूप से सक्षम लोग ऐसे मामलों में जमानत ले लेते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर कैदियों की सूची बनाने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश मिल गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय जेल भैरवगढ के अधीक्षक मनोज साहू ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास जेल का भी चार्ज है. उन्होंने जेल का निरीक्षण करते हुए कई बंदियों से बातचीत भी की. जेल में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता भी उनके द्वारा देखी गई. डॉक्टर मोहन यादव ने जेल के बंदियों द्वारा किए जाने वाले रचनात्मक कार्यों की जानकारी भी ली. जब कुछ बंदियों से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वे प्रतिबंधात्मक धाराओं में सजा काट रहे हैं.
इन धाराओं में यदि उन्हें अच्छी विधिक सहायता मिल जाए तो वे जेल से बाहर आकर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं. बंदियों ने यह भी कहा कि वे अब अपराध से तौबा भी कर लेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जो बंदी मामूली धाराओं में इसलिए बंद है क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और वे अच्छी विधिक सहायता से महरूम है, तो ऐसे बंदियों की सूची तैयार की जाए. इसमें उनका चरित्र और जेल में बिताए गए समय के दौरान अच्छे व्यवहार को भी अंकित किया जाए, ताकि सरकार की ओर से अच्छी विधिक सहायता के माध्यम से उन्हें मदद की जा सके.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जब विधायक थे उस समय भी साल में दो बार जेल का निरीक्षण जरूर करते थे. इसके बाद जब वह उच्च शिक्षा मंत्री बने तब भी जेल की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की.
अब जब वे मुख्यमंत्री के साथ-साथ जेल मंत्री के चार्ज में है तब भी जेल का निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा है कि जेल में निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं जेल प्रशासन के कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से सामने लाई गई है, उन्हें भी जेल विभाग की बैठक के दौरान निपटाया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -