Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या भेजने के लिए सीएम यादव ने महाकाल मंदिर में तैयार किया प्रसाद, देखें तस्वीरें
अयोध्या में आयोजित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राम भक्तों के लिए भगवान महाकाल का लड्डू का प्रसाद भी भेजा जाएगा. इसको समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं. ढाई सौ क्विंटल लड्डुओं के प्रसाद को बनाने का काम तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी प्रसाद निर्माण शाला पहुंचकर हाथ बंटाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान महाकाल के मंदिर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देसी घी और सूखे मेवे से तैयार होने वाले लड्डू को बनाकर सुखद अनुभूति की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को गौरवशाली पल के साक्षी 142 करोड़ भारतवासी बनने वाले है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार (15 जनवरी) को चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर समिति की प्रसाद शाला पहुंचे. उन्होंने विधायक और अन्यजन प्रतिनिधियों के साथ प्रसाद निर्माण में हाथ बंटाया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने काफी देर तक लड्डू बनाकर प्रसाद शाला में वक्त बिताया.
प्रसाद बनाने के दौरान सीएम मोहन यादव ने लड्डू बनाने से लेकर पैक करने तक पूरी प्रक्रिया में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महाकालेश्वर मंदिर समिति 5 लाख लड्डुओं को अयोध्या भेज रही है. लड्डुओं का प्रसाद उज्जैन से अयोध्या के लिए 16 या 17 जनवरी को रवाना हो जाएगा.
अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों को यह प्रसाद वितरित किया जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 100 अतिरिक्त कर्मचारियों को प्रसाद बनाने के काम में लगाया गया है, उम्मीद की जा रही है कि 16 जनवरी तक प्रसाद निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा.
मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने आगे बताया कि एक लड्डू लगभग 50 ग्राम का होता है. इस प्रकार से ढाई सौ क्विंटल लड्डू का प्रसाद अयोध्या भेजा जाएगा. इसके लिए आधा दर्जन वाहन भी हायर किए जा रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से पहली बार इतने बड़े पैमाने पर लड्डुओं को प्रसाद के रूप में निशुल्क वितरित किया जाएगा.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह खुद प्रसाद निर्माण कार्य को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कलेक्टर के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर समिति शिव भक्तों को लड्डू का प्रसाद मुहैया करा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -