Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahakaleshwar Temple: महाकाल के दरबार में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, विधि विधान से की पूजा, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा उन्होंने महाकाल लोक घूमकर विस्तारीकरण योजना की भी पूरी जानकारी ली. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर से हवाई मार्ग से उज्जैन पहुंचे.
इसके बाद वो सीधे महाकालेश्वर मंदिर गए. उन्होंने महाकाल लोक में भ्रमण कर विस्तारीकरण योजना को लेकर पूरी जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. पंडित संजय गुरु और यश पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ योगी आदित्यनाथ की पूजा करवाई.
उन्होंने भगवान का पंचामृत पूजन किया. इस दौरान उनके साथ भतृहरि गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज, उमेश नाथ महाराज आदि साधु संत भी मौजूद थे.
महाकालेश्वर मंदिर के भूषण गुरु ने बताया कि भगवान महाकाल को जब दूध, दही, सुगंधित इत्र, फलों के रस, शहद, शक्कर, घी आदि से स्नान कर कर उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना की जाती है, तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
बता दें कि, महाकालेश्वर मंदिर में पिछला कुछ सालों में वीआईपी का आगमन काफी बढ़ा है. यहां पर आम श्रद्धालुओं द्वारा भी पंचामृत पूजन कराया जाता है.
इसके अलावा लघु रुद्राभिषेक, रुद्राभिषेक, षोडशोपचार कर पूजा भी होती है. सीएम योगी का हेलीपैड पर शिवराज सरकार के मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से जय महाकाल का उद्घोष कर उनका अभिनंदन स्वीकार किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -