एक्सप्लोरर
'हिन्दुओं को छुपानी होगी जाति ताकि...', धीरेंद्र शास्त्री क्यों कर रहे हैं ये बड़ी अपील?
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू एकता को संगठित करने के लिए पदयात्रा पर निकलेंगे. यह पदयात्रा नवंबर में आयोजित होगी. इसके लिए मोबाइल पर रिजस्ट्रेशन होंगे.
![Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू एकता को संगठित करने के लिए पदयात्रा पर निकलेंगे. यह पदयात्रा नवंबर में आयोजित होगी. इसके लिए मोबाइल पर रिजस्ट्रेशन होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/d36bebf65e30997a2fe09d5f4ad9db071724655148212584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में उनके साथ हजारों लोग शामिल होंगे. बागेश्वरे धाम के प्रवक्ता नितेंद्र चौबे के अनुसार, धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा निकाली जाने वाली पदयात्रा की संभावित तारीख 21 नवंबर रखी गई है.
1/4
![पदयात्रा छतरपुर से चलेगी और पवित्र नगरी ओरछा में इसका समापन होगा. इस यात्रा का मकसद हिंदुओं को जोड़ना है. यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुंदेलखंड में अलग-अलग समाज एवं समुदाय के साथ बैठक भी करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/37bdc09eeec3bbc9654cb55a26481b49d9f57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पदयात्रा छतरपुर से चलेगी और पवित्र नगरी ओरछा में इसका समापन होगा. इस यात्रा का मकसद हिंदुओं को जोड़ना है. यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुंदेलखंड में अलग-अलग समाज एवं समुदाय के साथ बैठक भी करेंगे.
2/4
![पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि भारत को भव्य बनाने के लिए जाति-पाति खत्म करना होगी. इस यात्रा का उद्देश्य भी हिन्दुओं को एकजुट करना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/f275fac9ae999333dd892bffc7bd09515fcb5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि भारत को भव्य बनाने के लिए जाति-पाति खत्म करना होगी. इस यात्रा का उद्देश्य भी हिन्दुओं को एकजुट करना है.
3/4
![पंडित शास्त्री का कहना है कि हिंदू अपने नाम के आगे जाति के बजाए हिंदू लगाएं. नाम के आगे हिंदू शब्द लिखते ही हम सशक्त हो जाएंगे और जात-पात भी खत्म हो जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/3da366acb4467bc5edd011c0b5b72ff71175e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंडित शास्त्री का कहना है कि हिंदू अपने नाम के आगे जाति के बजाए हिंदू लगाएं. नाम के आगे हिंदू शब्द लिखते ही हम सशक्त हो जाएंगे और जात-पात भी खत्म हो जाएगी.
4/4
![पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जब भी कोई विदेशी भारत आए और वह यहां किसी से परिचय ले तो उसे नाम के आगे जाति न बताते हुए खुद को हिंदू बताएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/d8b75616f83f4615132e0ecc45900affa27ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जब भी कोई विदेशी भारत आए और वह यहां किसी से परिचय ले तो उसे नाम के आगे जाति न बताते हुए खुद को हिंदू बताएं.
Published at : 26 Aug 2024 12:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)