एक्सप्लोरर
दीपावली उत्सव के बीच दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, अद्भुत है परंपरा
Mahakaleshwar Temple: महाकाल मंदिर में भव्य दीपावली मनाई जा रही है. रोशनी से सजे मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा की जा रही है. दीपावली पर होने वाली विशेष परंपराओं का भी निर्वहन किया जा रहा है.

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे नंबर पर विराजित भगवान महाकालेश्वर के दरबार में दीपावली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
1/7

महाकालेश्वर मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की गई है, जिसे देखने के लिए देश भर के श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं. मंदिर में दीपावली पर्व के दौरान विशेष परंपराओं का निर्वहन भी किया जाता है.
2/7

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में कालों के काल भगवान महाकालेश्वर का प्रमुख स्थान है. सभी पर्व की शुरुआत भगवान महाकाल के दरबार से होती है. इस बार भी दीपावली पर्व की शुरुआत भगवान महाकाल के दरबार से होने वाली है.
3/7

इसी को दृष्टिगत रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की गई है. मंदिर रोशनी से दमक उठा है. मंदिर की भव्यता देखकर श्रद्धालु भी अचंभित है. महाकाल लोक में भी विशेष रूप से दीपावली को लेकर विद्युत साज सज्जा की गई है.
4/7

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में दीपावली पर्व को लेकर एक सप्ताह पूर्व से तैयारी चल रही थी. मंदिर में इस बार दीपावली पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
5/7

उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति लगातार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काम कर रही है.
6/7

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में शिव के साथ शक्ति की भी पूजा होती है.
7/7

मंदिर में माता पार्वती भी विराजमान हैं, जिनकी वर्ष भर में एक बार सवारी भी निकलती है. माता पार्वती का आशीर्वाद मिलते ही लक्ष्मी की बरसात हो जाती है. मंदिर में दीपावली उत्सव के दौरान माता पार्वती की पूजन भी पंडित पुरोहितों द्वारा विधिवत की जाती है.
Published at : 30 Oct 2024 03:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
