Airport in Madhya Pradesh: जबलपुर से लेकर इंदौर तक, एमपी में 5 हैं फंक्शनल एयरपोर्ट, जानिए- कहां कहां से भरी जाती हैं उड़ानें
पर्यटन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है. यहां हर साल कोने कोने से लोग इसकी खूबसूरती देखने के लिए आते हैं. एयरपोर्ट के मामले में भी मध्य प्रदेश कई राज्यों से आगे है. मध्य प्रदेश में पांच ऐसे एयरपोर्ट हैं, जिनके बारे में लोग जानना पसंद करते हैं. नीचे की स्लाइड में जानें राज्य में राज्य में कहां कहां एयरपोर्ट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित है. यह राज्य का दूसरा सबसे बीजी एयरपोर्ट है. इसका नाम महान सम्राट रहे राजा भोज के नाम पर रखा गया है. यह एयरपोर्ट भोपाल रेलवे स्टेशन से 15 किमी और हबीबगंज रेलवे स्टेशन से क़रीब 20 किमी दूर एनएच 46 पर स्थित है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट को साल 2017 के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी रैंकिंग में एशिया पैसिफ़िक क्षेत्र में बेस्ट एयरपोर्ट के रूप में चुना गया था.
मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में खजुराहो एयरपोर्ट स्थित है. साल 2013 में भारत सरकार ने खजुराहो एयरपोर्ट के लिए एक नया टर्मिनल बनाने की घोषणा की थी.
760 एकड़ (310 हेक्टेयर) के क्षेत्र में फैला हुआ ग्वालियर एयरपोर्ट मध्य प्रदेश राज्य के उत्तरी क्षेत्रों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के झांसी, आगरा और इटावा जाने वाले यात्रियों को भी सेवा देता है. इसका संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और भारतीय वायु सेना करती है.
जबलपुर एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. यह एयरपोर्ट 960 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. देश विदेश के लोग यहां से ट्रेवल करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -