In Pics : सागर में बैग गुम होने से नाराज हुई कॉलेज की छात्रा, तीसरी मंजिल पर चढ़कर देने लगी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने ऐसे मनाया
मध्य प्रदेश के सागर में गर्ल्स एक्सीलेंस कॉलेज की एक छात्रा ने मंगलवार को दोपहर कॉलेज में जमकर हंगामा किया. उसने कॉलेज की छत पर खड़ा होकर आत्महत्या की धमकी दी. पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर उसे नीचे उतारा. हंगामा करने वाली छात्रा अपना बैग और मोबाइल फोन गायब हो जाने से नाराज थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगर्ल्स एक्सीलेंस कॉलेज की छात्रा सरिता दांगी मंगलवार को परीक्षा देने आई थी. उसने अपना बैग कॉलेज में जमा किया था. उसका मोबाइल भी बैग में था. इसके अलावा भी उसकी कुछ चीजें बैग में थीं. जब वह परीक्षा देकर लौटी तो उसे बैग नहीं मिला. यह देखकर वह कॉलेज प्राचार्य के पास गई और अपनी बात बताई. लेकिन उसे कोई राहत वहां से नहीं मिली.
गर्ल्स एक्सीलेंस कॉलेज की छत पर हंगामा करने वाली छात्रा का नाम सरिता दांगी बताया जा रहा है. अपना मोबाइल फोन और बैग गुम होने के साथ ही वह कॉलेज प्रशासन से भी नाराज थी.
प्राचार्य कार्यालय से कोई हल न मिलने पर सरिता दांगी कालेज में बनी तीन मंजिला बिल्डिंग की छत पर पहुंच गई. वहां से उसने कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी. यह देखकर कॉलेज में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस पर एसपी तरुण नायक और पुलिस अमला डिग्री कालेज पहुंचा. फायर ब्रिगेड के साथ-साथ सुरक्षा के अन्य उपकरण भी लगाए गए थे. इसके अलावा छत के नीचे प्लास्टिक की एक बड़ी शीट भी बिछाई गई थी.
प्रशासन ने उसकी समस्या सुलझाने की बात कही. इसके बाद छात्रा मानी और नीचे उतरी. नीचे उतरने के बाद महिला पुलिस उसे अपने साथ ले गई. एसपी ने बताया कि पुलिस छात्रा का मोबाइल फोन तलाश रही है, वह मिल जाएगा. कॉलेज प्रबंधन से जुड़े मामलों पर चर्चा की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -