गोवर्धन पूजा पर सियासत के बीच CM मोहन यादव ने गोवंश को लेकर की 8 घोषणाएं, जानें पूरी डिटेल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बूढ़ी और अपाहिज गायों की देखभाल कांजी हाउस में नहीं बल्कि गौशालाओं में होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार 10 या इससे अधिक गाय का पालन करने वालों को अनुदान भी देगी. इसके अलावा उन्होंने एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि गोवंश पालकों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे.
सरकार ने अपनी घोषणा में यह भी कहा कि गोवंश के बेहतर आहार के लिए प्रति गोवंश की राशि को सरकार की ओर से दोगुना किया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि गोवंश पर अत्याचार करने और गोवध करने वालों को कड़ी सजा का प्रावधान कर दिया गया है. अब ऐसे मामलों में 7 वर्ष तक का सख्त कारावास हो सकता है.
सरकार का उद्देश्य गोवंश पर अत्याचार और गोवध जैसे अपराध को रोकना है. इसी के चलते सरकार कड़े कानून की बात कही है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के अलावा विजयपुर, ग्वालियर में भी गोवर्धन पूजा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि दूध उत्पादन में प्रदेश को नंबर वन पर लाने की कोशिश की जा रही है.
इसके अलावा अगली पशु गणना में प्रदेश को तीसरे नंबर तक पहुंचाया जाएगा. सरकार की ओर से सभी गांव में दूध संघ के माध्यम से गतिविधियां बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों का आकर्षण पशुपालन की ओर बढ़ सके.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा गोवर्धन पूजा को लेकर किए गए ऐलान पर आपत्ति दर्ज कराई थी.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि गोवर्धन पूजा प्राचीन समय से ही हो रही है. सरकार इसमें क्या कुछ नया कर रही है.
इस बयान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह खुद 10 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने सरकारी स्तर पर गोवर्धन पूजा को क्यों शुरू नहीं करवाया ?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -