Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी 'रिकॉर्ड' बना रहा MP! इस वजह से सुर्खियों में... टूटेगा न्यूयॉर्क का कीर्तिमान
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भगवान महाकालेश्वर की पहली और दूसरी सवारी के दौरान कुछ नए प्रयोग के जरिए सवारी को और भी भव्यता देने की कोशिश की. जहां पहली सवारी में जनजाति समुदाय के लोक कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया. वहीं दूसरी सवारी में 350 पुलिस कर्मियों के बैंड ने प्रस्तुति देकर सवारी के भव्यता को और अधिक बढ़ा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब तीसरी सवारी में डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया जाएगा. उज्जैन के कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा के दौरान बातों ही बातों में यह भी विचार व्यक्त कर दिए थे कि डमरू बजाकर भी भगवान महाकाल की सवारी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा सकता है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए पूरी रणनीति तैयार की. अब भगवान महाकाल की तीसरी सवारी में डमरू बजाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है. इस सवारी में 1500 से ज्यादा उज्जैन और बाहर से आए कलाकारों द्वारा डमरू बजाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया जाएगा.
विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ ही डॉक्टर मोहन यादव के कार्यकाल में ग्वालियर में आयोजित तानसेन समारोह में दिसंबर 2023 में 1282 तबला वादकों ने एक साथ तबला बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद विश्व रिकार्ड बनाने का सिलसिला लगातार चलता रहा.
खजुराहो में 50वें नृत्य समारोह में 1484 कलाकारों ने नृत्य कला के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. इसके बाद हाल ही में इंदौर में एक साथ एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया गया. अब भगवान महाकाल की सवारी में डमरू की प्रस्तुति वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने जा रही है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि न्यूयॉर्क में 488 डमरू बजाकर एनआरआई ने एक विशेष आयोजन के जरिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. उज्जैन में अब भगवान महाकाल की सवारी में इसका रिकॉर्ड को तोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि उज्जैन में भोपाल, छतरपुर सहित अन्य स्थानों से आए 700 डमरू वादक और उज्जैन के 800 स्थानीय डमरू बजाने वाले लोग मिलकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -