Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jai Vilas Palace: 400 कमरे, सोने का इंटीरियर और चांदी की ट्रेन..ऐसा है ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही महल, जानें- होश उड़ाने वाली कीमत
Jai Vilas Place: मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में कई प्राचीन मंदिर, महल और स्थापत्य स्मारके हैं. इन्ही में से एक है जय विलास पैलेस. जो अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. ये महल हिंदू मराठा वंश महाराजा जयाजी राव सिंधिया का घर है. महल की खास बात ये है कि इसे यूरोपीय शैली की वास्तुकला में बनाया गया है. चलिए बताते हैं आपको महल का रोचक इतिहास और उससे जुडी कुछ खास बातें.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये महल जीवाजी राव सिंधिया के पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिला था. जो राजनीति में काफी सक्रिय है.
बता दें कि 12,40,771 वर्गफुट में फैले इस भव्य महल में तीन मंजिले बनी हुई हैं. जहां पर पूरा सिंधिया परिवार रहता है.
कहा जाता है कि ये महल प्रिंस जॉर्ज और वेल्स की राजकुमारी मैरी का भारत में स्वागत करने के लिए बनाया गया था. जो साल 1876 में भारत की यात्रा पर आए थे.
वहीं महल की नींव महाराजा जयाजी राव सिंधिया की देखरेख में साल 1874 में रखी गई और महलनुमा हवेली को ब्रिटिश लेफ्टीनेंट कर्नल सर माइकल फिरोज ने डिजाइन किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त इस महल की कीमत 1 करोड़ रूपए की थी. जोकि आज बढ़कर 4 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा हो चुकी है.
महल की खासियत ये है कि इसकी हर मंजिल को एक अलग थीम के साथ डिजाइन किया गया है. महल की पहली मंजिल टस्कन है, दूसरी इटालियन-डोरिक और तीसरी कोरिंथियन और पल्लाडियन डिजाइन से प्रेरित होकर बनाई गई है. कहा जाता है कि महल की छत की मजबूती देखने के लिए उसके ऊपर से 8 हाथियों को गुजारा गया था.
इसके अलावा महल को खूबसूरत बनाने के लिए इसके हॉल के इंटीरियर को 560 किलो सोने से सजाया गया है. इसके साथ ही यहां पर चांदी से बनी एक मॉडल ट्रेन भी है. जो खाने के टेबल पर लगाई गई है.
बता दें कि इस महल में करीब 400 कमरे हैं. इनमें से 35 को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है. एचएच महाराजा जियाजीराव सिंधिया संग्रहालय को राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने जीवाजीराव सिंधिया की याद में बनवाया था.
अगर आप भी इस महल को देखना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीयों को इसके लिए 300 रूपए और विदेशियों के लिए 850 का टिकट लेना होगा. यहां आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -