Hanuman Jayanti 2022: जबलपुर के मंदिर में हनुमान जी को लगेगा एक हजार किलो के लड्डू का भोग, तीन राज्यों के कारीगरों ने किया तैयार, देखें तस्वीरें
Hanuman Jayanti 2022: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल, शनिवार को मनाई जा रही है. हनुमान जी को भगवान शिव का 11 वां अवतार माना गया है. इस दिन भगवान शिव ने हनुमान जी के रूप में जन्म लिया था. वहीं देश भर के मंदिरों में हनुमान जनोमत्सव मनाने की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में पचमठा स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती के लिए खास तैयारियां की गई हैं. गौरतलब है कि इस साल हनुमान जयंती पर महाबली को एक टन के महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदेश में ऐसा पहली बार है कि राम भक्त हनुमान को 1 टन के महालड्डू का भोग लगाया जाएगा.मंदिर प्रबंधन ने पांच दिन के अथक प्रयासों के बाद महाभोग का महालड्डू तैयार किया है.
14 अप्रैल तक 48 घंटे के भीतर महालड्डू तैयार किया गया.14 अप्रैल यानी गुरुवार की शाम को वास्तु पूजन किया गया,जिसके बाद 16 अप्रैल तक लड्डू मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है.
हनुमान मंदिर के सेवक नीरज दुबे ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान मंदिर में अन्नपूर्णा पूजन के साथ महालड्डू के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था.
मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र इन तीनों राज्यों के कारीगरों ने मिलकर एक टन का महालड्डू बनाया है.
16 अप्रैल हनुमान प्रकटोत्सव पर रात 9 बजे से महालड्डू प्रसादम् का भोग हनुमान जी अर्पित किया जाएगा.जिसके बाद अनवरत श्रद्धालुओं को महालड्डू का प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा.
1 टन के महाभोग के लडडू को देखने के लिए श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -