Photos: मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, भोपाल में गवर्नर तो इंदौर में CM ने फहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी जिलों में तिरंगा फहराने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया. इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तिरंगा फहराया.

भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बने. उन्होंने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झंडा फहराने के बाद परेड की सलामी ली. उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकमाएं दी.
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों के प्रति गंभीर है.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश की पांच विभूतियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
धार्मिक नगरी उज्जैन में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने ध्वज फहराया. देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
मंत्री गौतम टेटवाल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया. सभी जिलों में मंत्री, विधायक, सांसद, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के साक्षी बने.
गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति के रंग देखने को मिले. मुख्यमंत्री के संबोधन में विकसित मध्य प्रदेश का बिंदु मुख्य रूप से शामिल रहा.
उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलाए जा रहे जनहित अभियान की भी प्रशंसा की. संबोधन में संविधान निर्माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बिंदु भी शामिल किया गया.
इंदौर के नेहरू स्टेडियम में विभिन्न विभागों की तरफ से शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई.
भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली. मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.
22 जिलों के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती गई थी. लोगों ने देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया.
वीआईपी के साथ बड़ी संख्या में लोग गणतंत्र दिवस समारोह का साक्षी बनने पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -