Harda Factory Blast: जोरदार धमाका और दहल गया हरदा, तस्वीरों में कैद भीषण धमाके का खौफनाक मंजर
हरदा में आगजनी के बाद अब चश्मीदों का कहना है कि सडक़ किनारे करीब एक दर्जन से अधिक शव बिखरे पड़े हुए हैं तो वहीं प्रशासन ने अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है. इधर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला अनवरत् जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरदा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर दिया है. आग पर काबू पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. अब तक की आग की चपेट में 60 से ज्यादा घर आ चुके हैं, वहीं प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया है.
इस आगजनी में अब तक 25 से ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है. सीएम डॉ. मोहन यादव घटना पर लगातार अपडेट बने हुए हैं.
बता दें मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सुह विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके प्रशासनिक अमला सहित फायर बिग्रेड की गाडिय़ा पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं.
आग पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने नर्मदापुरम, बैतूल, छनेरा, खंडवा, सीहोर, भोपाल से दमकल गाडिय़ां बुलाई है. वहीं 35 से अधिक एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है. कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार कंचन सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा.
हरदा की आगजनी की घटना पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से इस हृदयविरादक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -