एक्सप्लोरर
MP News: तस्वीरों में देखें कन्यादान का महाकुंभ, यहां करीब 800 जोड़ो की हुई शादी

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
1/10

सामूहिक कन्यादान का प्रचलन तेजी से बढा है. मध्य प्रदेश में 55 हजार की राशि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिलने से लोगों का रुझान इसकी ओर बढा है. ऐसे में मध्य प्रदेश में सामूहिक कन्यादान की परंपरा शुरू करने वाले बतौर पहले विधायक और कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के इस बार 19वें सामूहिक कन्यादान विवाह में करीब 800 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे.
2/10

मंत्री गोपाल भार्गव अभी तक करीब 20 हजार शादियां अपने विधानसभा क्षेत्र सागर जिले के गढ़ाकोटा-रहली में करा चुके है. मध्य प्रदेश सरकार ने बाद में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की. मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने इस आयोजन में परंपरा रखी है कि, लड़का या लड़की उनके विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा-रहली की होना अनिवार्य है.
3/10

सागर जिले के गढ़ाकोटा कस्बे में उत्सव जैसा माहौल था. चारों तरफ नवयुगलों और उनके साथ आए परिजन ही नजर आ रहे थे. सामूहिक शादी, खाना-पीना, ठहरने, पंजीयन और उपहार सामग्री आदि के वितरण की अलग-अलग व्यवस्थाएं बड़े पैमाने पर की गईं थी. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और मंत्री गोपाल भार्गव ने नवदंपियों आशीर्वाद दिया.
4/10

ढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल , लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सहित कई जनप्रतिनिधि, कलेक्टर-एसपी जैसे बड़े अधिकारी विवाह के साक्षी बने.
5/10

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55 हजार की राशि आकर्षण का केंद्र बनी है. बड़े पैमाने पर हुए सामूहिक विवाह में हर चीज की अलग-अलग व्यस्था की गई थी. एक स्थान पर उपहार समग्री और सोने चांदी के जेवर वितरित हो रहे थे. ऐसा नजारा भी सामने आया जब दूल्हा दुल्हन अपने-अपने उपहार की सामग्री हाथ ठेले पर लेकर निकले.
6/10

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि गढ़ाकोटा का कन्यादान कार्यक्रम सामाजिक समरसता का महाकुंभ है. यहां नया इतिहास रचा जा रहा है. जब शासन की ओर से मंत्री एवं रहली के विधायक गोपाल भार्गव द्वारा लगातार 19वीं बार कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंत्री भार्गव 21,000 कन्याओं का कन्यादान कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. हम सब नागरिक अभिनंदन करेंगे.
7/10

गढ़ाकोटा विवाह सम्मेलन में आने वाले अतिथियों, वर-वधु के परिजनों सहित अन्य 50 हजार से अधिक लोगों को सिस्टम से भोजन की व्यवस्था की गई. इसके लिए पंडाल भी लगाए गए थे. इस भोज में बुंदेली पकवानों के साथ देसी भोजन भी था.
8/10

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/ निकाह कार्यक्रम के प्रभारी अभिषेक भार्गव ने अपनी टीम के माध्यम से 1000 से अधिक विवाह कराने की व्यवस्था कराई. अभिषेक भार्गव ने विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए गढ़ाकोटा के स्टेडियम सहित अन्य स्थानों पर बड़े-बड़े 5 पंडाल लगाए गए थे. वर-वधु के परिजनों को रोकने की अलग से व्यवस्था की गई थी.
9/10

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं जीवित रहूं या न रहूं, गढ़ाकोटा का ये कन्यादान महाकुंभ चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कन्यादान कार्यक्रम के माध्यम से मुझे अलग ही सुखद अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने स्वयं के इकलौते पुत्र एवं डॉक्टर बेटी का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से विगत वर्षों में इसी तरह के पंडाल में किया था.
10/10

इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक श्रीमती ललिता यादव, विधायक शैलेंद्र जैन, लखन पटेल, प्रद्युम्न सिंह , आयोजन समिति के प्रभारी अभिषेक भार्गव, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, जिला पंचायत के सीईओ क्षितिज सिंघल, रहली एसडीएम जितेंद्र पटेल सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं वर वधु के परिजन मौजूद थे.
Published at : 19 May 2022 10:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
Regional Cinema
Advertisement
