In Pics: लगातार 39 दिनों से खुले हैं बरगी डैम के गेट, नर्मदा के किनारे बाढ़ जैसे हालात, देखें तस्वीरें
नर्मदा नदी में जबलपुर में बने बरगी डैम का जल स्तर लगातार खतरे के निशान पर है. पहली बार ऐसा हुआ है कि डैम के गेट 39 दिन से लगातार खुले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App15 अगस्त को गेट खुलने के बाद इससे लगातार नर्मदा में पानी रिलीज किया जा रहा है. इससे जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, खंडवा सहित कई जिलों में नर्मदा के तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात हैं.
गुरुवार को डैम के पहले से खुले हुए 9 गेटों की हाईट और बढ़ाना पड़ी. दरअसल,कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है. एक ही दिन में एक इंच से ज्यादा पानी गिर जाने और लगातार जारी बारिश के चलते यह स्थिति बन गई है. इसके चलते शासन-प्रशासन द्वारा नर्मदा के सभी तटीय इलाकों को अलर्ट जारी किया गया है.
हालांकि अलर्ट पहले से जारी है, लेकिन खुले गेटों की हाइट बढ़ाने से नर्मदा उफान पर है. इसलिए पुन: चेताया गया है. बरगी डैम इस समय अपने पूर्ण भराव के स्तर यानि 422.76 मीटर से ऊपर ज्यादा भरा हुआ है.
फिलहाल बांध का जलस्तर 422.90 मीटर को पार कर गया है. लबालब हो गए डैम को खाली करने प्रशासन ने तत्काल ही आज गुरुवार को खुले हुए गेटों की हाईट बढ़ाने का निर्णय लिया. दोपहर 12 बजे खुले हुए सभी 9 गेटों की हाईट बढ़ा दी गई. इसके मुताबिक अभी तक खुले हुए गेटों की ऊंचाई जो कि 0.5 मीटर थी उसे बढ़ा कर 5.88 मीटर कर दिया गया है.
वर्तमान में डैम के खुले हुए गेटों से 711 क्यूमिक मीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. उधर,पावर हाउस से भी 186 क्यूमिक मीटर पानी प्रति सेकंड निकल रहा है. इस लिहाज से दोनों निकासी को मिला कर लगभग 897 क्यूमिक मीटर पानी प्रति सेकंड छूट रहा है.बरगी डेम के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक वर्षा के हिसाब से ही आगे निर्णय लिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -