In Pics: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें
पूरा देश इस समय दीपावली उत्सव को लेकर बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना महामारी के दौरान उन बच्चों के पास पहुंचे जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया और उनके साथ दीपोत्सव मना रहे है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के साथ डांस किया और गाने भी गाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोविड में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ दीपावली मनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पधारे और बच्चों पर मुख्यमंत्री ने खुद पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही बच्चों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर दिवाली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बच्चों के साथ गीत गाकर उनके आनंद में सम्मिलित हुए.
मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बच्चों, कोविड या किसी कारण से आप अकेले हो गये हो तो चिंता मत करो. तुम्हारा मामा तुम्हारे साथ है, मध्यप्रदेश की सरकार तुम्हारे साथ है. आप अकेले नहीं हो, आप अनाथ नहीं हो, हम मिलकर साथ आगे बढ़ेंगे. हमारे जो बच्चे पढ़ रहे थे अलग-अलग संस्थाओं में रह रहे थे. अपने माता-पिता को खो चुके हैं ऐसे बच्चों को 12वीं के बाद भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आपकी आगे की पढ़ाई की व्यवस्था भी सरकार करेगी.
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई बच्चा अनाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि आप बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ष एक खेल प्रतियोगिता और एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मेरे बच्चों आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. जीवन ठहरता नहीं है बल्कि लगातार आगे बढ़ता है. अगर हम हताश होकर बैठेंगे यह तो जिंदगी बोझ बन जायेगी हम जिंदगी को बोझ नहीं बनने देंगे बल्कि आनंद से जीयेंगे.
सीएम ने आगे कहा कि जिंदगी ठहर जाये तो जिंदगी नहीं चल सकती है. जो गुजर गया है उसे भूल जाओ और आगे बढ़ने की प्रेरणा लो, चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे. जिंदगी ठहर कर जिंदगी नहीं चल सकती. जो गुजर गया है उसे भूल जाओ और आगे बढ़ने की प्रेरणा लो. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के साथ डांस किया और गाने भी गाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -