In Pics: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपदा नियंत्रण में सहयोग देने वालों का किया सम्मान, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम डैम में आपदा नियंत्रण में सहयोग देने वाले पोकलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायकों को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल सीएम हाउस में बुला कर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सम्मान समारोह में मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभु राम चौधरी सहित धार कारम डैम में लगे तमाम प्रशासनिक और मजदूर जो 3 दिन तक ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे, उन सभी को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि एक ऐसा संकट, जिसने तीन दिन तक कुछ और सोचने नहीं दिया. केवल एक ही चिंता की. कैसे अपने सभी भाई-बहनों की जिंदगी और मूक पशुओं की जिंदगी बचा लूं, दिनरात हम सब इसी में लगे रहे. हम लोग तो यहां से वस्तु स्थिति पर नजर रखे हुए थे और लगातार निर्देश दे रहे थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कारम बांध पर उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पोकलेन पर काम करने वाले हमारे साथी बेहद कठिन जोखिम का सामना कर रहे थे. उनके साहस की मैं प्रशंसा करता हूं. बांध के विशेषज्ञों और टीम एमपी के साथियों से विचार-विमर्श के पश्चात हम सबने तय किया कि ऐसी जगह से पानी को निकालने के लिए स्थान बनाया गया. जहां एक तरफ पत्थर और दूसरी ओर मिट्टी थी. इससे तेजी से कटाव के बढ़ने की आशंका नहीं थी. इस कार्यक्रम में जो साथी उपस्थित हुए उनके साहस को मैं नमन करता हूं.
सीएम शिवराज ने कहा कि साथ ही जो ज्ञात-अज्ञात साथी हैं जिन्होंने कारम बांध की विषम परिस्थितियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लेकिन यहां उपस्थित नहीं हैं उन्हें भी मैं नमन करता हूं. आप सबके सहयोग से हम इस प्रयास में सफल रहे. आपदा प्रबंधन का आपने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया.
सीएम शिवराज ने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आपने पशुओं के भी जीवन की रक्षा की. पोकलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायक भाइयों ने गजब के साहस का प्रदर्शन किया. खतरे के बीच इन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. मैं इनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्य की सराहना करता हूं, अभिनंदन करता हूं. आप सबने अपना-अपना काम बहुत अच्छी तरह से किया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सबके सहयोग से ही हम इस आपदा का उचित तरीके से प्रबंधन कर पाये हैं, आप सबको हृदय से धन्यवाद देता हूं. वहीँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोकलेन मशीनों के ड्राइवर को दो दो लाख रु. की सम्मान निधि के साथ सम्मान किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -