In Pics: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मनाया गया हाथी महोत्सव, हाथियों ने मसाज के साथ पकवानों की उड़ाई दावत, देखें तस्वीरें
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले एक हफ्ते में हाथियों की जमकर मौज हुई. इस दौरान पार्क में हाथी महोत्सव मनाया गया. इसमें पार्क प्रबंधन द्वारा पालतू हाथियों का जमकर सत्कार किया गया. इस दौरान उन्होंने ना केवल मसाज ली बल्कि लजीज पकवानों की दावत भी उड़ाई. उन्हें सजाने संवारने के साथ उनका पसंदीदा भोजन भी परोसा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाथी महोत्सव में पार्क के स्टाफ और आसपास के ग्रामीणों सहित पूरे जिले के लोग पहुंचे.लोगों ने हाथियों को अपने हाथ से फल खिलाये.इस दौरान हाथियों ने जमकर फोटो शूट भी करवाया और लोगों के साथ सेल्फी खिंचाई.
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की इस पिकनिक के फ़ोटो और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.इस महोत्सव में हाथियों के आराम के अलावा खाने-पीने,नहलाने-धुलाने और मालिश-मसाज की व्यवस्था भी की गई थी.
इसके साथ पार्क प्रबंधन द्वारा विशेषज्ञों की मदद से हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया.इस दौरान हाथियों के रक्त नमूने,फीकल नमूने और मूत्र नमूने सहित अन्य जांच की गई.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 14 हाथियों की टीम है,जो जंगलों की सुरक्षा के साथ-साथ रेस्क्यू ऑपरेशनों में मदद करती है.इस टोली में बुजुर्ग से लेकर हाथियों के बच्चे भी हैं.इसमें आठ नर हाथी और छह मादा हाथी हैं, इनमें से कुछ हाथियों को रेस्क्यू करके बांधवगढ़ लाया गया और उन्हें विभागीय कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -