In Pics: जबलपुर में निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से दो मजदूर घायल, देखें तस्वीरें
जबलपुर की एक निर्माणाधीन स्कूल का छच्चा गिर गया. इस घटना में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघटना घमापुर थाना क्षेत्र की है, जहां शासकीय स्कूल के लिए एक नए भवन का निर्माण किया जा रहा है.
आरोप है कि भवन निर्माण में गुणवत्ता हीन सामग्री का इस्तेमाल करने की वजह से छज्जा गिर गया. निर्माणाधीन स्कूल में मजदूर रहते भी थे.
छज्जा गिरने की वजह से दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है,जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
वही,घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गया थी,जिसने तत्काल घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
इसके साथ ही भवन निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री की भी जांच की जाएगी.बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने आरोप लगाया कि ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहा था.इसके अलावा बिल्डिंग निर्माण के निर्धारित मापदंडों का पालन भी नहीं हो रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -