Jagannath Rath Yatra 2022: कोरोना काल के बाद पहली बार जबलपुर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, देखें तस्वीरें
कोरोना काल की वजह से दो साल बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को रथयात्रा का पर्व मनाया गया. बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ भक्तों ने जगत के नाथ स्वामी जगन्नाथ के रथ को खींचा और उनके महाप्रसाद भात के लिए अपने हाथ पसारे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजबलपुर के अलग-अलग स्थानों में स्थित जगदीश मंदिरों से भगवान की रथयात्रा बड़े फुहारा में इकट्ठा हुई, जहां सोने की झाड़ू से रास्ता बहारकर रथयात्रा का श्रीगणेश किया गया. बड़े फुहारे में जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक, जगदीश मंदिर हनुमानताल, बंगाली क्लब, जगदीश मंदिर घमंडी चौक समेत कई मंदिरों की रथयात्राएं इकट्ठा हुईं, जिनकी आगवानी संस्कारधानी के संत समाज और सनातन धर्म महासभा ने की.
श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इस साल साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित अस्थाई मंदिर से भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने भाई बलभद्र और बहिन देवी सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान होकर जगत को दर्शन देने निकले
रथयात्रा चरहाई, बड़े महावीर मंदिर, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा चौक, मिलौनीगंज चौक, हनुमानताल होते हुए बड़ी खेरमाई मंदिर स्थित सिंहवाहनी मंदिर पहुंची. यहां भगवान 12 दिनों तक अपनी मौसी के घर विराजमान रहेंगे, जहां नित प्रतिदिन भजन, कीर्तन, भंडारा आदि होंगे.
इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह, बीजेपी महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार, विधायक विनय सक्सेना, दिनेश यादव, धीरज पटैरिया, महाभारत फेम नितेश भारद्वाज, शरद अग्रवाल, श्रीकांत साहू के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया.
आपको यहां बता दें कि पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण सादगी से रथयात्रा मनाई गई. जिसके चलते संत समाज ने भगवान से मानव जाति पर दयादृष्टि दिखाते रहने की प्रार्थना की. इसके साथ ही बंगाली क्लब ने भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली. इस दौरान जबलपुर के बंगाली समुदाय के तमाम भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की पूजन-अर्चन किया और परंपरागत अनुसार रथ को खींचा.
बंगाली क्लब के प्रकाश साहा का कहना है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है.अब 9 दिन भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी के घर रहेंगे और उनकी सेवा तमाम भक्त करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -