In Pics: चीतों को लेकर जागरुक करेंगे चीतामित्र, पीएम मोदी ने की मुलाकात, देखें तस्वीरें
चीतो को हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए इन आठ चीतों को कुनो के जंगल में छोड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में करीब 70 साल बाद चीतों का कदम पड़ा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इसे राज्य के लिए बड़ा तोहफा बताया है. उन्होंने इसे सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना बताया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि इससे एमपी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मध्य प्रदेश अपने वन्य जीवों और अभ्यारण्यों के लिए मशहूर है. यह देश का अकेला राज्य है, जहां पर 25 वन्य जीव अभ्यारण हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है. मुझे कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला.
श्योपुर में पीएम ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के नए भारत में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है. आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है.
नामीबिया से आठ चीते एक विशेष चार्टर्ड कार्गो विमान से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior)लाए गए.
कूनो नेशनल पार्क को चीतों की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने चीतामित्रों से भी मुलाकात की.
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लाने के पहले प्रदेश के वन विभाग ने 450 से ज्यादा चीता मित्रों की नियुक्ति की है. ये लोगों में जागरुकता फैलाने का काम करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -