Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Independence Day 2024: एमपी के CM मोहन यादव ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा झंडा, कहा- 'स्वतंत्रता दिवस का...'
आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भोपाल में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल में जगह-जगह ध्वजारोहण किया जा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर होगा. यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व भारत माता को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों एवं राष्ट्रभक्तों के पुण्य स्मरण का अवसर प्रदान करता है.
उन्होंने कहा कि भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. भारत की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की चार प्रतिशत सहभागिता को अगले पांच वर्ष में पांचप्रतिशत तक ले जाने के लिए मध्य प्रदेश संकल्पित होकर कार्य कर रहा है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक जिला एक उत्पाद को प्रोत्साहित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में चंदेरी का साफा पहना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक जिला एक उत्पाद और खादी को प्रोत्साहित करने की सभी से अपील की है.
स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को लाल परेड मैदान पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुबह छह बजे से यातायात व्यवस्था बदल दी गई है. रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर जाम रह सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -