Independence Day 2024: एमपी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे के रंग में हुआ भगवान महाकाल का श्रृंगार, देखें तस्वीरें
भगवान महाकालेश्वर मंदिर के दरबार में केवल तीज और त्योहार ही सबसे पहले नहीं मनाई जाते हैं, बल्कि राष्ट्रीय पर्व की शुरुआत भी महाकाल के दरबार से ही होती है. आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवान महाकाल का तिरंगे के रंग से श्रृंगार किया गया. इसके बाद भगवान की भव्य भस्म आरती हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष गुरु के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में से शिव भक्तों को धर्म के साथ-साथ राष्ट्र भक्ति का भी संदेश समय-समय पर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवान महाकाल को तिरंगे से श्रृंगारित किया गया. इसके बाद भगवान महाकाल ने भस्मी से स्नान किया.
महाकालेश्वर मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में हुई भस्म आरती में शामिल हुए शिव भक्तों के लिए तिरंगे का श्रृंगार काफी चौंकाने वाला था. महाकालेश्वर मंदिर परिसर को भी तीन रंगों से सजाया गया है.
आज दिन भर भगवान महाकाल के दरबार में होने वाले श्रृंगार में तिरंगा नजर आएगा. भस्म आरती में शामिल होने आए भोपाल के रामस्वरूप कुशवाहा ने बताया कि भगवान के उन्होंने अलग-अलग श्रृंगार देखे थे मगर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे का श्रृंगार देखकर उन्हें काफी खुशी मिली.
पंडित भूषण गुरु ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में प्राकृतिक आपदा से बचने और अच्छी बारिश को लेकर भी कई वर्षों से अनुष्ठान होते आ रहे हैं. मंदिर धार्मिक क्रियाकलापों के साथ-साथ देश प्रेम और देशभक्ति का संगम भी देखने को मिलता है. इन्हीं परंपराओं के साक्षी बनने के लिए शिव भक्त महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते हैं.
महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन भगवान महाकाल को वस्त्र भी भेंट किए जाते हैं. पंडित आशीष पुजारी ने बताया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवान महाकाल को तिरंगे के वस्त्र अर्पित किए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -