Indore Lok Sabha Election: 'तू मायके मत जइयो...' इंदौर में वोटिंग बढ़ाने के लिए महिलाओं ने की खास अपील
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. इसमें इंदौर में की सीट भी शामिल है. इंदौर में वोटिंग बढ़ाने के लिए प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है. दूसरी ओर चुनाव आयोग के आह्वान पर इंदौर की महिलाएं भी नित नए प्रयोग कर लोगों को वोट डालने की अपील कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी क्रम में सिलसिले में इंदौर की कुछ महिलाओं ने आज मेंहदी रचाकर लोगों से बढ़चढ़कर अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील की. इंदौर में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले इंदौर में वोट को लेकर जागरूकता अभियान अपने चरम पर हैं.
इंदौर में मतदान में हफ्ते भर से कम समय रह गया है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने जाएं, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इंदौर में इस बार वोट फीसदी घटने की संभावना के बीच महिलाएं आगे आ रही हैं और मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रही हैं.
इंदौर की ग्रेटर तिरूपति रेजिडेंट्स एसोसिएशन की महिलाओं ने अनूठे तरीके से मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया, जिसमें हाथों पर मेहंदी लगाई गई और मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने वाले स्लोगन बांटे गए. इंदौर में वोटिंग फीसदी बढ़ाने के उद्देश्य यहां के कॉलोनियों में रहने वाली महिलाएं बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुईं.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई. महिलाओं ने सभी से लोकतंत्र के पर्व में अपना योगदान देने और शत प्रतिशत मतदान की अपील की. इस मौके पर सभी महिलाओं ने वोट डालने की शपथ भी ली.
हाल ही में इन महिलाओं ने अपनी ही कॉलोनी के भीतर तू मायके मत जइयो, मतदान करके ही जइयो थीम के तहत एक डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया था. इस अनूठी पहल की जानकारी देते हुए सोसायटी की पद्मा अनिल भोजे और शैलजा जिनेंद्र भोजे ने बताया कि उन्होंनें वोटिंग के लिए मायके जाने का कार्यक्रम कैंसल कर दिया है.
इसी तरह रूपिका सान्याल भी अपने दुबई के दौरे की तारीखों को इस तरह एडजस्ट कर रही हैं कि वे 13 मई तक इंदौर आ सकें और वोट डाल सकें. कॉलोनी अध्यक्ष सीमा जेसवानी और स्वच्छ भारत इंदौर की ब्रांड एंबेसडर संध्या घावरी की मौजूदगी में मतदान के महत्व पर जोर दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -