Navratri 2022: इंदौर सेंट्रल जेल में खेला गया डांडिया, नौ दिनों तक मां की अराधना में लीन रहेंगे कैदी, देखें तस्वीरें
देशभर में आदिशक्ति दुर्गा की अराधना का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. भक्त जहां माता रानी के दरबार में अपनी मन्नतें लेकर पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गुजरात से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश तक देशभर में गरबों की धूम मची हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तो दुर्गा पांडालों में गरबा नृत्य कर लोग नवरात्रि पर्व की खुशियां अपने ही अंदाज में सेलिब्रिट कर रहे है. इधर, इंदौर में एक स्थान ऐसा भी है जहां के दुर्गा पांडाल पर बाहरी लोगों की नजर नहीं पड़ती है लेकिन वहां दुर्गा उत्सव की धूम देखी जा रही है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंदौर की केंद्रीय जेल की. यहां जेल के बंद कैदियों और जेल प्रशासन द्वारा दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां पांडाल में कैदियों द्वारा मां की आरती भी की जा रही है तो वहीं जेल परिसर में ढोलक की थाप पर गरबा खेलने के साथ ही पारंपरिक लोकनृत्य भी किए जा रहे हैं.
इंदौर की सेंट्रल जेल में हर रोज शाम के समय महिला और पुरुष कैदी मां की अराधना में जुट जाते हैं. बाहरी दुनिया को याद करने वाले कैदी 9 दिन तक चलने वाले आयोजन में जमकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं.
हालांकि, पहली नजर में तो जेल में हो रहा यह आयोजन किसी गली मोहल्ले या किसी आम पंडाल जैसा लगता है लेकिन असल में आश्चर्य की बात ये है कि बाहरी दुनिया में अपराध करके सजा काट रहे बंदी जेल में हो रहे आयोजन से बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि नवरात्र उत्सव को मनाने के लिए कैदी माता की अराधना करने के लिये जेल से बाहर तो नहीं जा सकते हैं इसलिए जेल प्रशासन ने सोचा कि जेल में ही मां दुर्गा को विराजमान किया जाए, इसलिए ये आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन के इस अनूठे प्रयोग के चलते कैदियो को भी मां की आराधना करने का मौका मिला है.
जेल अधीक्षक ने बताया, बुधवार रात को आयोजन के दौरान अथिति के तौर पर जज भी जेल में आये और उन्होंने कैदियों के जेल के अंदर का हालचाल भी जाना. गरबा गीतों और ढोलक की थाप पर कैदी गरबा और आदिवासी नृत्य सहित अन्य लोकनृत्य पेश कर रहे हैं.
फिलहाल इंदौर की केंद्रीय जेल का किया गया अनूठा प्रयोग अब बड़ी पहल के रूप में सामने आया है जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. जेल में हर रात सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए हर रोज गरबा हो रहा है. कैदी भी सबकुछ भुलाकर मां की अराधना में अपना मन लगा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -