Bharat Jodo Yatra: संविधान दिवस पर महू पहुंचे राहुल गांधी, बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, देखें तस्वीरें
भारत जोड़ो यात्रा पहुंची इंदौर के महू जहा राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश कमलनाथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं द्वारा अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके की खास तस्वीरें अब सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल संविधान दिवस के मौके पर इंदौर के महू स्थित डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची जहा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा माल्यार्पण किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद इंदौर जिले एवं प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आए अधिवक्ताओं ने राहुल गांधी को संविधान की एक प्रति सौंपी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ की पवित्र नदियों का जल लाया गया था जहां पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अन्य पदाधिकारियों ने पौधा लगवाया.
भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली के सचिव राजेश वानखेड़े ने बताया की राहुल गांधी जी ने जन्म स्थली पर आकर माल्यार्पण किया गया हमारे द्वारा राहुल गांधी को हमारे समाज के अध्यक्ष भंते जी ने पंचशील ग्रहण करवाया फिर उनके द्वारा पुष्प अर्पित किए गए जिसके बाद वन्दना की गई.
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संविधान जीने का एक जरिया है और इसकी भावना हमेशा समान रहती है. खरगे ने बाबासाहेब आंबेडकर के शब्दों को याद करते हुए कहा, ‘‘संविधान केवल वकीलों का कोई दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह जीने का एक साधन है और इसकी भावना सदैव समान रहती है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जब तक हमारे संविधान के हर शब्द का पालन नहीं किया जाता और हर नागरिक की निष्पक्षता एवं न्याय के जरिए रक्षा नहीं की जाती, मैं इस मार्ग पर चलता रहूंगा.’’
बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत इस समय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -