इंदौर में लता मंगेशकर संगीत विश्वविद्यालय बनेगा, सुर साम्राज्ञी को लेकर सीएम Shivraj Singh Chauhan ने किया बड़ा ऐलान
Shivraj Singh Chauhan: 6 जनवरी को देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद पूरा देश शौक में डूबा हुआ है और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लता मंगेशकर की याद में इंदौर शहर के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया. देखिए तस्वीरें.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद उनकी याद में स्मार्ट सिटी पार्क में पौधे लगाए.
इसकी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आज स्मार्ट सिटी पार्क में भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीय लता दीदी की स्मृति में संगीत एवं गायन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भोपाल के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ वट का पौधा रोपित किया.
पौधारोपण के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था और इसलिए इंदौर में एक संगीत अकादमी, संगीत विश्वविद्यालय, संग्रहालय और एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी घोषणा की है कि लता मंगेशकर पुरस्कार उनकी जयंती पर प्रतिवर्ष दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -