Indore: अस्पताल में भर्ती बच्चों से मिलने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर 38 हुई
पहले दो बच्चों की मौत की खबर आई लेकिन शाम होते-होते करीब 5 बच्चों की मौत हो गई, मौत का कारण क्या है यह अभी भी पता नहीं चला है कहा जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग और अन्य बीमारियों की वजह से बच्चों की मौत हुई है हालांकि अभी जांच होना बाकी है जांच के बाद ही खुलासा होगा कि बच्चों की मौत क्यों हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउधर दूसरी तरफ कल रात को इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी ट्वीट करके उम्र तक बच्चों के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति की थी, उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट को रात को ही इंदौर के लिए रवाना किया और कहा कि वे जाकर देखें कि इंदौर में क्या स्थिति है और जो भी जरूरी दिशा निर्देश देना है वह दिए जाएं.
मुख्यमंत्री का आदेश पाकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट दोनों रात को सीधे अस्पताल पहुंचे, चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचे कैलाश विजयवर्गी ने बच्चों का हाल-चाल जाना, डॉक्टर से बातचीत की कि आखिरकार उनका उपचार कैसा चल रहा है और किसी परेशानी के चलते उन्हें यहां पर भर्ती किया गया है.
बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि घटना कैसे हुई इसकी हम जांच करवा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आश्रम में पीने के पानी और खाने के लिए व्यवस्था आश्रम के बजे बाहर से कर दी गई है और खाना और पानी के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि हमने बुधवार को 7 बच्चों को और एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उपचार चल रहा है आपको बता दें कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.
इधर इंदौर कलेक्टर ने बातचीत करते हुए कहा कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में स्थित युगपुर धाम आश्रम में बच्चे बीमार होने की खबर मिली थी जिन्हें अधिकारियों और चिकित्सा चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इन बच्चों में उल्टी और दस्त के लक्षण मिले थे बच्चों में डिहाइड्रेशन की समस्या भी दिखाई थी, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी बच्चा जो हमें संदिग्ध लग रहा है उसे हम तत्काल अस्पताल भेज रहे हैं और उसका उपचार सुनिश्चित कर रहे हैं.
कलेक्टर ने बताया कि 38 बच्चों में से चार बच्चे फिलहाल आईसीयू में इलाज करवा रहे हैं और उनकी हालत में सुधार है ऐसा चिकित्सकों ने उन्हें बताया है.
फूड प्वाइजनिंग वाले मामलों में इस आश्रम के पांच बच्चों की मौत हो चुकी है, बताया जा रहा है की इन पांच में से एक बच्चे को दिमागी दौरा पड़ने के बाद अमृत अवस्था में पाया गया.
मध्य प्रदेश सरकार ने इस मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन भी कर दिया है और उसे कमेटी ने आज सुबह आश्रम में जाकर अपनी जांच भी शुरू कर दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -