Indore Snow City: इंदौर की तपती गर्मी में अब शिमला और कश्मीर जैसा एहसास, जानें कहां है माइनस 10 डिग्री तापमान
अप्रैल माह अब लगभग खत्म होने को है. मई माह में लू के थपेड़े देने वाली गर्म हवाओं की आहट अभी से मध्य प्रदेश के इंदौर में महसूस की जा रही है. दरअसल मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ के कई क्षेत्रों में मौसम इस तरह करवट लेती है कि तापमान 50 डिग्री तक पहुंचने के करीब होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में इंदौर में लोग गर्मी और तपती धूप में ठंडक तलाशने वाले वॉटर पार्क और स्विमिंग पूल की ओर रुख कर रहे हैं. इंदौर में एक ऐसा स्थान है जहां कश्मीर और शिमला जैसा अनुभव लोगों को अप्रैल माह में ही मिल रहा है.
इंदौर बायपास पर बिचौली मर्दाना के करीब शहर में एक स्थान है जहां माइनस 10 डिग्री के तापमान के बीच लोग स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे हैं.
स्नो सिटी के नाम से मशहूर इस स्थान पर बर्फ की चादर ढंकी है. यहां लोग बर्फीली वादियों का आनंद लेने के साथ-साथ स्लाइड राइडिंग और स्कीइंग भी कर रहे हैं. जब स्नो फॉल होता है तो लाइट डांस म्यूजिक पर युवाओं से लेकर सीनियर सिटीजन तक भी कदम थिरकाने लगते हैं. यहां युवाओं को पहाड़ी बर्फ के बीच क्लाइम्बिंग का अनुभव भी खासा रोमांचित कर रहा है. शरीर में ठंडक ज्यादा होने पर लोग हॉट काफी की चुस्कियां भी लेते दिखाई देते हैं.
एबीपी न्यूज जब इंदौर के मिनी कश्मीर में पहुंचा तो लोगों का उत्साह चरम पर था. संचालक हरीश कटारिया ने बताया कि यहां विशेष तकनीक के जरिये फॉगिंग के साथ एक निश्चित तापमान पर बर्फ बनती है. यहां आने वालों को तेज गर्मी से बचाने के साथ ही पूरे समय आनंद की अनुभूति के पल देता है. केवल इंदौर शहर में ही इस कश्मीर की वादियों को अनुभव किया जा सकता है.
वहीं देश के अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर इंदौर में ही शिमला की वादियों और काश्मीर की ठंकड के अहसास को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -