इंदौर में दिनदहाड़े बीच बाजार सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी, देखें तस्वीरें और जानिए पूरा मामला
इंदौर के नगर निगम चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नशे की हालत में दिख रहा युवक पुलिसकर्मी से विवाद कर रहा है. उसने सबसे पहले खाकी वर्दी में तैनात ट्रैफिक थाने के सब इंस्पेक्टर के साथ झूमाझटकी की. इस दौरान उनका पर्स और कुछ सामान जेब से गिर गया. जब उपनिरीक्षक के साथ झूमाझटकी हो रही थी उस समय यातायात के दो जवान और वहां पहुंच गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने नशेड़ी पर काबू करने की कोशिश की लेकिन वह उनके साथ भी धक्का मुक्की करने लग गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. इस विवाद के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई.
इस घटना के बाद आरोपी मौके से तेजी से फरार हो गया. आरोपी के भाग जाने के बाद ट्रैफिक थाने के उपनिरीक्षक ने अपनी जेब से गिरा सामान उठा लिया. इस मामले में समाचार लिखे जाने तक एमआईजी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था. हालांकि एमआईजी थाने के पुलिस अधिकारी वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले में संज्ञान लेने की बात कह रहे हैं.
पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने की वजह से घटना का कारण पता नहीं चल पाया, लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी नगर निगम चौराहे पर यातायात व्यवस्था संचालित करते हुए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान नशे की हालत में आरोपी ने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया.
इंदौर के पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीना ने बताया कि इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कराई जा रही है, आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अभी प्रारंभिक स्तर पर सूचना मिली है. निश्चित रूप से पुलिस घटना को लेकर वीडियो सामने आने के बाद खुद संज्ञान ले रही है. अभी घटनास्थल और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -