Indore Temple Collapse: पूजा के लिए जमा हुए लोग छत धंसने से बावड़ी में गिरे, देखें हादसे की तस्वीरें
इंदौर में राम नवमी के अवसर पर एक बड़ा हादसा हुआ है. इंदौर के पटेल नगर की स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर नवमी की पूजा के दौरान मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंस जाने से करीब 20 से ज्यादा लोग उसमे गिर गए. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनका जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजन अर्चना चल रही थी अचानक मंदिर स्थित प्राची बावड़ी धंस गई जिसमे मंदिर में मौजूद पूजा अर्चना कर रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. घटना होते ही मौजूदा लोगो में खलबली मच गई.
चीख पुकार सुनते ही आस पास के रहवासी भी मंदिर में पहुंचे उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन का अमला व पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और बावड़ी में गिरे हुए लोगो को निकालने का काम शुरू किया गया.
प्रत्यक्षदर्शी डॉ अनिल महाजन ने बताया कि घटना करीब 11:30 बजे की जिस समय पूजा अर्चना के लिए लो जमा बावड़ी के किनारे पर बैठे हुए थे अचानक बावड़ी धंसी और वहा बैठे लोग हादसे का शिकार हो गए.
चश्मदीद ने बताया कि करीब 15 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हे उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया है. वही फंसे हुए लोगो को निकालने की काम किया जा रहा है.
घटना स्थल पर अभी भी जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है बताया जा रहा है की अभी भी बावड़ी में करीब चार से पांच लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाले जाने की कवायद जारी है. गनीमत यह रही की बावड़ी में पानी कम था नही तो लोगो के डूबने से बड़े हादसा हो सकता था.
वहीं हादसे में फंसे लोगों के सुरक्षित निकलने को लेकर पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत की नेताओं ने कामना की. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से इस हादसे की जानकारी भी मांगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -