Indore Tiranga Rally: इंदौर में पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर किया लोगों को जागरूक, देखें तस्वीरें
आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भी जमकर तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में इंदौर में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) भी चलाया जा रहा है. घर-घर तिरंगा लहराने और शहर भर में तिरंगा लगाने को लेकर इंदौर पुलिस की ओर से गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसका मकसद भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का महत्व शहर के आखिरी आदमी तक पहुंचाना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर के सभी निजी और शासकीय संस्थान, हर आदमी अपने-अपने स्तर पर देश की आन बान शान को लेकर अपनी कोशिशें कर रहा है. 11 अगस्त को पुलिस विभाग की अलग-अलग इकाई भी एक साथ हाथों में तिरंगा थाम कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर लोगो को जागरूक करने में लगी है.
एडिशनल डीसीपी मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि गुरुवार को इंदौर पुलिस और आरएपीटीसी बटालियन ने एक साथ मिलकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
उन्होंने बताया कि तिरंगा रैली आरएपीटीसी ग्राउंड से आस-पास के क्षेत्रों में निकाली गई. पुलिस का उद्देश्य है कि 13 अगस्त से 2 दिन यानी 15 अगस्त तक होने वाले हर घर तिरंगा अभियान में आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए, ताकि वे अपने घर पर तिरंगा लगाकर देश का गौरव बढ़ाएं.
गौरतलब है कि देश भर में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. मकसद सिर्फ एक है कि हर घर तिरंगा संस्थान पर तिरंगा लहराया जाए, जो कि भारत की आन बान और शान का प्रतीक है.
निकाली गई इस तिरंगा रैली में लहराते तिरंगे के साथ पुलिसकर्मी और दूसरे संस्थान के लोगों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -