Indore News: इंदौर में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में पहुंच रहे मरीज, 200 डॉक्टर दे रहे सेवाएं
देश में आजादी के 75वीं वर्षगांठ को 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ विभाग द्वारा दो दिवसीय हेल्थ कैंप इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि इसके पहले ब्लॉक स्तर पर देपालपुर, सांवेर, मानपुर और हातोद में कैंप लगाया गया था. जो गंभीर बीमारियां है उसी को लेकर गुरुवार को जिला स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में लगभग 200 डॉक्टरों द्वारा दवाएं दी जा रही है. बड़ी संख्या में मरीज स्वास्थ्य मेले में आ रहे हैं और अपनी परेशानी डॉक्टरों को बता रहे हैं.
वहीं सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में इन लोगों के आयुष्मान कार्ड के तहत गरीब मरीजों को 5 लाख रुपये तक का खर्चा उपलब्ध कराया जा रहा है, जो शहर के अस्पताल में इलाज करा सकते हैं.
सरकार का मकसद भी यही है कि जो हम तक ना पहुंचे हम उन तक पहुंचे. इस मकसद को लेकर आज दो दिवसीय जिला स्तरीय कैंप लगाया गया.
बता दें कि इस दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया. यह मेला सवेरे 10 बजे से शाम 04 बजे तक रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -