Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Theater Museum: Indore के रहने वाले विनोद जोशी ने किराए के मकान में बनाया सिनेमाघर संग्रहालय, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान
Indore Theater Museum: इंदौर के रहने वाले विनोद जोशी ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा को जिंदा रखने के लिए एक छोटा सा कमरा किराए पर लिया और उसमें 'इंदौर सिनेमा संग्रहालय' का संग्रहालय बनाया है. उनका कहना है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा आज मर रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने एक संग्रहालय बनाया है. देखिए इसकी खास तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस संग्रहालय को बनाने के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि, मैं लोगों को सिनेमा के सफर के बारे में बताना चाहता हूं. मैंने इस संग्रहालय के लिए 1983 में सामान इकट्ठा करना शुरू किया और ये 2015 में बनकर तैयार हुआ. इसकी एक टिकट की कीमत 1.60 रुपये है
विनोद जोशी (Vinod Joshi) पेशे से पुस्तकों का व्यापार करते हैं लेकिन कहते हैं शौक एक बड़ी चीज है. इन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था. लेकिन, गुजरते वक्त के साथ जिस तरह से सिंगल स्क्रीन टॉकीज का क्रेज कम हुआ और एक के बाद एक टॉकीज बंद होने लगे तब जोशी के मन में कुछ अलग करने का विचार आया. साल 2015 में विनोद जोशी ने एक संग्रहालय खोलने की शुरुआत की.
जोशी कहते हैं कि, ''सिनेमा के तो कई संग्राहालय होंगे लेकिन सिनेमाघर संग्रहालय कही नहीं देखा गया, कोशिश यही रही कि सिनेमाघर की पहचान बनी रहे.'' यही कारण था कि, कोरोना काल आते-आते विनोद जोशी ने सिनेमाघर संग्रहित कर दिया.
संग्रहालय को देखने के लिए आसपास के लोग आते हैं और आश्चर्यचकित भी होते है. गेट पर पुरानी फिल्मों की टिकटों की तर्ज संग्रहालय को देखने के लिए टिकट दर 1 रुपए 60 पैसे रखा गया है. शहर में 30 टॉकीज हुआ करते थे जिनके पुराने समय के टिकिट भी संग्रहित किए गए हैं. यहां पुराने टॉकीज के डेमो भी लगाए गए हैं, जिस तरह से जो भी फिल्म होती थी तो फिल्मों की थीम पर टॉकीजों को संवारा जाता था यहां वो भी देखने को मिलेगा.
विनोद जोशी प्रदेश सरकार से चाहते हैं कि जो शहर के अब 4 सिंगल स्क्रीन टॉकीज बचे हुए हैं उनके लिए कुछ ऐसा किया जाए कि वो अस्तित्व में रह सकें. जोशी ने बताया कि उन्होंने किराए के मकान में संग्रहालय बनाया है, अगर सरकार कहीं बड़ी जगह मुहैया करा दे तो इसे बड़ा रूप दिया जा सकता है.
फिलहाल, शहर जिस तरह से विकसित हो रहा है तो कहीं ना कहीं बॉलीवुड के बड़े कलाकारों की नजर भी इंदौर पर अब पढ़ चुकी है. संभव है कि, आने वाले दिनों में इंदौर शहर में इसके लिए भी कुछ नए काम किए जाएं. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई मंशा व्यक्त नहीं की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -