Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
Karwa Chauth: इंदौर के सेंट्रल जेल में महिला कैदियों ने मनाया करवा चौथ, सज धजकर तैयार हुईं सुहागिन, देखें तस्वीरें
हिंदुस्तान में हिंदू मान्यताओं में करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है, जिसे कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस पर्व को सुहागिन महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए मनाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह व्रत सुबह सूर्योदय से पहले से आरंभ होकर रात में चंद्रमा दर्शन के उपरांत संपूर्ण होता है और यह व्रत निर्जला रखा जाता है. इसमें व्रत रखने वाली महिलाएं पानी तक ग्रहण नहीं करती हैं.
सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद हिंदू मान्यता में हर साल कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर करवा चौथ का व्रत किया जाता है. इस कठोर व्रत के पीछे महिलाओं की मंशा केवल एक ही रहती है कि उसके पति की लंबी आयु हो और वह जीवन भर पति के साथ रहे.
कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो अपने पति का साथ देते हुए जेल की सलाखों के पीछे अपने किए हुए गुनाहों के कारण सजा काट रही हैं.
वही महिला कैदियों के अधिकार को देखते हुए इस बार सेंट्रल जेल प्रबंधन द्वारा इन महिलाओं और दंपतियों को विशेष रियायत दी गई. इस वजह से सेंट्रल जेल परिसर में कुल 20 दंपत्ति द्वारा करवा चौथ का व्रत कर सामूहिक रूप से पूजन कर मनाया गया.
इसमें मुख्य रूप से एक मुस्लिम महिला कैदी भी मौजूद थी जो आजीवन सजा अपने पति के साथ सजा काट रही हैं. उसके द्वारा भी करवा चौथ का व्रत रख अपने पति के लिए लंबी आयु की कामना की गई.
दुल्हन की तरह सजी महिला कैदी गिरिजा पंवार जो 302 के तहत पति के साथ सजा काट रही है. उन्होंने जेल प्रबंधन का धन्यवाद दिया कि हमे यहां जेल में व्रत रख अपने पति की पुजा करने का मौका दिया.
उन्होंने कहा कि यह सोचा नहीं था कि कभी जेल के अंदर यह व्रत रखना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दुख तो हो रहा है कि हमे जेल के अंदर यह करना पड़ रहा है पछतावा भी है.
उन्होंने कहा कि समाज के लिए यही कहना चाहती हूं कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे उन्हें भी जेल जाना पड़े. जिस तरह वह अपना करवा चौथ जेल में मना रही है उन्हे ना मनाना पड़े. साथ ही सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर का कहना है कि उनके द्वारा यह दूसरी बार जेल में कार्यक्रम रखा गया.
यह उन महिला कैदियों का अधिकार है. भले ही किसी भी गुनाह को करने के कारण वह जेल में हैं, उन्हे इस कार्यक्रम के दौरान आजीवन गुनाहों से तौबा करने की कसमें भी खिलाई गई. कुल 20 महिला और पुरुष कैदी जोड़े सजा काट रहे हैं, जिनके लिए यह व्यवस्था जेल के नियमों के तहत की गई है.
वहीं मुस्लिम महिला द्वारा व्रत रखने पर कहा कि सर्वधर्म समभाव वाला हमारा देश है. जेल में मुस्लिम जोड़े ने भी भाग लिया. मुस्लिम महिला कैदी द्वारा भी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा गया. कई ऐसे भी कैदी हैं, जिनके पति या पत्नी बाहर हैं, वह मिलने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा उनको भी मिलने की विशेष रियायत दे रहे हैं.
वैसे तो हिंदू मान्यता को मानने वाले हर घर में करवा चौथ का व्रत किया जाता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं. वही इंदौर की सेंट्रल जेल में भी अपने किए गुनाहों की सजा काट रहे कैदी दंपति ने इस व्रत को रख इस पर्व को मनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -