Yoga Day 2022 Celebration in Pics: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया योग, सीएम ने बताया कि वो कबसे कर रहे हैं योग
देश और दुनिया में मंगलवार को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी इस अवसर पर कई आयोजन किए गए. आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए प्रदेश के 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर योग दिवस पर कई आयोजन किए गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास स्थान पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने योग भी किया और योग से जुड़े अपने अनुभव साझा किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन बारिश की वजह से उस कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास स्थित पंडाल में आयोजित किया गया.
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं और एनसीसी के बच्चों ने भी भाग लिया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योग भारत की एक ऐसी विधा है, जिसे हमारे ऋषियों ने बड़े अनुसंधान के बाद विकसित किया है. उसको दुनियाभर में पहुंचाने का अद्भुत काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. चौहान ने बताया कि वो बचपन से ही योग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18-20 घंटे काम करने के बाद भी नहीं थकते हैं, इसकी वजह यह है कि वो योग करते हैं.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर के 75 मुख्य स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. विश्व प्रसिद्ध सांची बौद्ध स्तूप परिसर में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सांची परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के राज्य मंत्री भानू प्रताप सिंह और प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में दो हजार बच्चे भी शामिल हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -