IRCTC के पैकेज के साथ करें शिरडी के साईं बाबा से लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर तक के दर्शन, जानें डिटेल
IRCTC Religious Package: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हाल ही में मध्य भारत के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को कवर करते हुए एक नए टूर पैकेज की घोषणा की है. जिसके तहत आपको शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा के साथ कई स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस इस पैकेज के तहत आप उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और शिरडी साईं और मनमाड में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे.
IRCTC का ये पैकेज 11 दिन और 10 रातों का होगा. जिसमें स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया प्रति व्यक्ति 18,450 रुपये और कंफर्ट कैटेगरी के लिए 29,620 रुपये होगा.
रेलवे के अनुसार 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच होने वाली आपकी ये यात्रा एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के डिब्बों वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन ट्रेन के द्वारा होगी. इसके लिए आप बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.
बता दें कि यात्रा के दौरान आपको उज्जैन में 12 से 14 अक्टूबर तक दो दिन, 15 अक्टूबर को सोमनाथ में एक दिन, 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक द्वारिका में दो दिन और 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को शिरडी और नासिक में ले जाया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -