In Pics: मध्य प्रदेश के भोपाल में भी है एक खूबसूरत 'ताजमहल', जिसे बनाने में लगे थे 13 साल, जानिए इसका रोचक इतिहास
Bhopal Tajmahal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों का शहर भी कहा जाता है. यहां झीलों के अलावा भी कई पर्यटक स्थल है जो काफी फेमस है. लेकिन क्या आप जानते हैं के यहां भी एक ताजमहल है जो आगरा के ताजमहल की तरह ही काफी खूबसूरत है. इस ताजमहल को देखने के लिए भी देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. चलिए बताते हैं आपको इस ताजमहल के रोचक इतिहास के बारे में.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल भोपाल के ताजमहल का निर्माण नवाब शाह जंहा बेगम ने करवाया था. इतिहासकारों की मानें तो नवाब शाहजंहा की वास्तुकला में बहुत दिलचस्पी थी. इसलिए ही उन्होंने इस ताजमहल का बनवाया. हैरानी की बात ये है कि इसे बनाने के लिए पूरे 13 साल लगे थे. इसलिए अगर आप इस बार भोपाल जाएं तो इसके दीदार जरूर करें.
वहीं ताजमहल के अलावा आज भोपाल के इतिहास को बेहतर जानने के लिए यहां के बिरला म्यूजियम भी जा सकते हैं. जहां आपको वास्तुकला से लेकर दूसरी सदी की हस्तलिपि, पेंटिंग और शिलालेख भी म्यूजियम में हैं.
वहीं म्यूजियम और ताजमहल के आप भोपाल में झीलों का सुंदर नजारा भी देख सकते हैं. इसके साथ ही वहां ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले की तरह एक झूला भी है जो भोपाल में बड़ा तालाब के पूल पर बना हुआ है. बता दें कि इस पूल की लंबाई 183 मीटर है और चौड़ाई तकरीबन 4 मीटर है. इसलिए आप भोपाल की ट्रिप पर इसकी सैर भी जरूर करें.
इसके अलावा आप यहां खई प्राचीन और धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -