एक्सप्लोरर
MP: जबलपुर की 2 छात्राओं ने महिलाओं के लिए बनाई सुरक्षा जैकेट, टच करते ही लगेगा जोर का झटका
MP News: युवा इंजीनियर रिया चिब और अदिति शर्मा ने बताया कि सिर्फ ढाई सौ रुपये में तैयार यह सुरक्षा जैकेट बेहद खास है. कोई व्यक्ति बुरी नीयत से महिला को छेड़ता है तो यह जैकेट उसे करेंट का झटका देगी.
![MP News: युवा इंजीनियर रिया चिब और अदिति शर्मा ने बताया कि सिर्फ ढाई सौ रुपये में तैयार यह सुरक्षा जैकेट बेहद खास है. कोई व्यक्ति बुरी नीयत से महिला को छेड़ता है तो यह जैकेट उसे करेंट का झटका देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/1c1aedb9a6df0d343f3abaca445b8c501718347488105489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एमपी के जबलपुर में छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जैकेट बनाई है.
1/7
![मध्य प्रदेश के जबलपुर की दो युवा इंजीनियरों ने मिलकर एक ऐसी जैकेट बनाई है, जो महिलाओं के लिए बॉडीगार्ड का काम करेगी. घर से बाहर निकलने वाली छात्राओं या कामकाजी महिलाओं के लिए यह जैकेट बेहद कारगर होगी. अगर महिला यह जैकेट पहनती है और कोई भी बुरी नीयत से उसे छेड़ता है, तो यह जैकेट उसे छोड़ेगी नहीं. यह ऐसा तगड़ा झटका देगी कि वह जीवन भर याद रखेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/29cf31b8d4f7b4b1e76f18a41460c7ebf562f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश के जबलपुर की दो युवा इंजीनियरों ने मिलकर एक ऐसी जैकेट बनाई है, जो महिलाओं के लिए बॉडीगार्ड का काम करेगी. घर से बाहर निकलने वाली छात्राओं या कामकाजी महिलाओं के लिए यह जैकेट बेहद कारगर होगी. अगर महिला यह जैकेट पहनती है और कोई भी बुरी नीयत से उसे छेड़ता है, तो यह जैकेट उसे छोड़ेगी नहीं. यह ऐसा तगड़ा झटका देगी कि वह जीवन भर याद रखेगा.
2/7
![दरअसल, कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के सामने आज भी सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा की होती है. सुनसान जगह या सफर में महिलाओं को कई बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जबलपुर की दो युवा इंजीनियरों रिया चिब और अदिति शर्मा ने मिलकर एक ऐसी जैकेट बनाई है, जो महिलाओं के लिए बॉडीगार्ड का काम करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/fd7056aada7cd1dc44e06c19e4ea712953378.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के सामने आज भी सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा की होती है. सुनसान जगह या सफर में महिलाओं को कई बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जबलपुर की दो युवा इंजीनियरों रिया चिब और अदिति शर्मा ने मिलकर एक ऐसी जैकेट बनाई है, जो महिलाओं के लिए बॉडीगार्ड का काम करेगी.
3/7
![युवा इंजीनियर रिया चिब और अदिति शर्मा ने बताया कि सिर्फ ढाई सौ रुपये में तैयार यह जैकेट बेहद खास है. कोई व्यक्ति बुरी नीयत से महिला को छेड़ता है तो यह जैकेट उसे करेंट का झटका देगी. जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में रजिस्टर्ड जिज्ञासा स्टार्टअप की दो इंजीनियर रिया और अदिति ने इस जैकेट को तैयार किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/7c577c12f96d0b347dcef5230bdaf8af8395a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
युवा इंजीनियर रिया चिब और अदिति शर्मा ने बताया कि सिर्फ ढाई सौ रुपये में तैयार यह जैकेट बेहद खास है. कोई व्यक्ति बुरी नीयत से महिला को छेड़ता है तो यह जैकेट उसे करेंट का झटका देगी. जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में रजिस्टर्ड जिज्ञासा स्टार्टअप की दो इंजीनियर रिया और अदिति ने इस जैकेट को तैयार किया है.
4/7
![वीमेन सेफ्टी और सिक्योरिटी जैकेट बनाने वाली रिया और अदिति बताती हैं कि उन्हें अक्सर लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ता है. सफर के दौरान कई बार असहज करने वाली घटनाएं भी हुई है. ऐसे में रिया और अदिति ने मिलकर वूमेन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी जैकेट बनाई. यह न केवल महिलाओं को प्रोटेक्ट करेगी बल्कि तत्काल इमरजेंसी नंबर्स पर मैसेज भी भेज देगी. इसके साथ ही इमरजेंसी नंबर पर उनकी लोकेशन भी पहुंच जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/0225e37cdc9baab64f5053730c1cfed31854a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वीमेन सेफ्टी और सिक्योरिटी जैकेट बनाने वाली रिया और अदिति बताती हैं कि उन्हें अक्सर लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ता है. सफर के दौरान कई बार असहज करने वाली घटनाएं भी हुई है. ऐसे में रिया और अदिति ने मिलकर वूमेन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी जैकेट बनाई. यह न केवल महिलाओं को प्रोटेक्ट करेगी बल्कि तत्काल इमरजेंसी नंबर्स पर मैसेज भी भेज देगी. इसके साथ ही इमरजेंसी नंबर पर उनकी लोकेशन भी पहुंच जाएगी.
5/7
![रिया और अदिति ने बताया कि यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया एक जैकेट है, जो सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए उपयोगी साबित होगा. इस जैकेट में दो विशेषताएं हैं. पूरे जैकेट को एक सर्किट से जोड़ा गया है. जब भी महिलाओं को लगे कि वह खतरे में है तो केवल एक बटन दबा दें, जिससे पूरा जैकेट ऑन हो जाएगा और इस जैकेट में करंट दौड़ने लगेगा. इसके बाद सामने वाला शख्स जैसे ही उसे छूने की कोशिश करेगा, उसे करेंट का तगड़ा झटका लगेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/781a9c6e93c7bbcdaf836c1054f6b5d557450.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिया और अदिति ने बताया कि यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया एक जैकेट है, जो सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए उपयोगी साबित होगा. इस जैकेट में दो विशेषताएं हैं. पूरे जैकेट को एक सर्किट से जोड़ा गया है. जब भी महिलाओं को लगे कि वह खतरे में है तो केवल एक बटन दबा दें, जिससे पूरा जैकेट ऑन हो जाएगा और इस जैकेट में करंट दौड़ने लगेगा. इसके बाद सामने वाला शख्स जैसे ही उसे छूने की कोशिश करेगा, उसे करेंट का तगड़ा झटका लगेगा.
6/7
![इस जैकेट की दूसरी विशेषता यह है कि पूरी जैकेट एक सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है. यह महिलाओं से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ जाएगा. यह महिला के लोकेशन के साथ-साथ पांच इमरजेंसी नंबरों पर भी एक अलर्ट मैसेज भेज देगा. अगर इसे बड़े स्केल पर बनाया जाएगा तो यह बहुत सस्ती बनेगी. जिससे हर वर्ग की महिला इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/806a673c58286d51254cf534e3f5a0e1da99c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस जैकेट की दूसरी विशेषता यह है कि पूरी जैकेट एक सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है. यह महिलाओं से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ जाएगा. यह महिला के लोकेशन के साथ-साथ पांच इमरजेंसी नंबरों पर भी एक अलर्ट मैसेज भेज देगा. अगर इसे बड़े स्केल पर बनाया जाएगा तो यह बहुत सस्ती बनेगी. जिससे हर वर्ग की महिला इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं.
7/7
![वहीं जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर की स्टार्टअप मैनेजर श्वेता नामदेव का कहना है कि जिज्ञासा स्टार्टअप वूमेन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी जैकेट महिलाओं के लिए बड़ी उपयोगी साबित होगी. इनक्यूबेशन सेंटर ऐसी सोच रखने वाले स्टार्टअप को हर तरह की मदद करेगा. अब फंडिंग के लिए युवा इंजीनियरों की टीम शार्क टैंक में जाने की इच्छा रखती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/d36c0f5cf9fa5a9614db183de90a8ffb0ec4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर की स्टार्टअप मैनेजर श्वेता नामदेव का कहना है कि जिज्ञासा स्टार्टअप वूमेन सेफ्टी एंड सिक्योरिटी जैकेट महिलाओं के लिए बड़ी उपयोगी साबित होगी. इनक्यूबेशन सेंटर ऐसी सोच रखने वाले स्टार्टअप को हर तरह की मदद करेगा. अब फंडिंग के लिए युवा इंजीनियरों की टीम शार्क टैंक में जाने की इच्छा रखती है.
Published at : 14 Jun 2024 12:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)