In Pics: गर्मी की छुट्टी में भेड़ाघाट-धुआंधार आने वालों के लिए खुशखबरी, चांदनी रात में नर्मदा में बोटिंग की मिली इजाजत
जिला प्रशासन ने यहां नर्मदा नदी में चांदनी रात में नौका विहार (BOAT RIDE) की स्पेशल परमिशन दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहते हैं कि पूनम की रात को चांद को देखने पर ही असीम आनंद की प्राप्ति होती है, लेकिन इसी चांदनी में यदि संगमरमर की खूबसूरती को नौका विहार के जरिए निहारने का मौका मिल जाए तो इससे बड़ा अवसर कोई और नहीं हो सकता.
पर्यटकों की विशेष मांग पर जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने 5 मई और 4 जून की पूर्णिमा के लिए यह अनुमति जारी की है. पूर्णिमा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक रात्रिकालीन नौका विहार सशर्त किया जा सकेगा.
भेड़ाघाट आने वाले पर्यटक 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 4 जून को पड़ने वाली पूर्णिमा पर रात में भी भेड़ाघाट में नौका विहार कर सकेंगे. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मिले प्रस्ताव पर शाम 7 से रात 10 बजे तक नियम और शर्तों के तहत नौका विहार की अनुमति दी है.
किसी भी पर्यटक एवं नाविक को नौका विहार की अनुमति नहीं होगी. नौका विहार के समय पर्यटक एवं नाविक द्वारा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया जाएगा.
कलेक्टर सुमन ने साफ शब्दों में कहा है कि नाव में क्षमता से अधिक पर्यटकों को न बैठाया जाए. नौका विहार मार्ग पर पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था की जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -