जबलपुर सेंट्रल जेल में जल बचाने की मुहिम, बंदियों ने की तालाब की सफाई
नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल के जेलर मदन कमलेश ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बंदियों ने रविवार (16 जून) को तालाब में श्रमदान किया.इस दौरान बंदियों ने जेल में बने तालाब की साफ-सफाई की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने जल संरक्षण का संदेश भी दिया. इतना ही नहीं बंदियों ने कई तरह के पोस्टर भी बनाए हैं, जिसमें जल संरक्षण का महत्व बताया गया है.
जबलपुर सेंट्रल जेल के बंदियों ने जल संरक्षण को लेकर सबसे जेल के अंदर ही कलश यात्रा निकाली.फिर मंदिर में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया गया. इस दौरान सजा काट रही महिला बंदी पीले वस्त्रों में कलश यात्रा में शामिल हुई.इस कलश यात्रा के दौरान पुरुष बंदियों की बैंड टीम लगातार संगीत बजाती रही.
जबलपुर की सेंट्रल जेल में करीब 3 हजार बंदी हैं.जिसमें महिला बंदी भी शामिल हैं.उन्हें जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जल संरक्षण और जल संवर्धन के बारे में जानकारी दी गई है.बंदियों ने पोस्टर के माध्यम से पानी बचाने और जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया है.
कार्यक्रम के दौरान बंदियों में बेहद उत्साह देखा गया.गेंती, फावड़ा और तसला लेकर बंदियों ने जेल के तालाब की साफ-सफाई की.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल के जेलर मदन कमलेश के मुताबिक यहां तमाम तरह के रचनात्मक कार्य बंदियों द्वारा लगातार किए जाते हैं.उन्हें रोजगार मूलक प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि सजा काटकर जब वह बाहर निकले तो स्वावलंबी बनाकर अपना जीवन जी सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -