In Pics: जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु के घर EOW का छापा, भारी मात्रा में कैश बरामद, देखें तस्वीरें
जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु बिशप पी सी सिंह के घर ईओडब्ल्यू के छापे में 15 लाख से ज्यादा की विदेशी मुद्रा बरामद हुई. इसमें भारी मात्रा में अमेरिकी डॉलर और ब्रिटिश पाउंड शामिल है. इसके साथ ही उनके घर से नगद एक करोड़ 65 लाख रुपये भी जब्त किये गए. फिलहाल बिशप पी सी सिंह देश से बाहर हैं और छापे की कार्रवाई उनके परिजनों की मौजूदगी में की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईसाई धर्म गुरु बिशप पी सी सिंह के जबलपुर स्थित घर पर आज 8 सितंबर गुरुवार की सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने कोर्ट से वारंट लेकर आर्थिक अनियमितता से जुड़ी शिकायत पर छापेमारी शुरू की. ईओडब्ल्यू के डीएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि द बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया, जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन बिशप पी सी सिंह के निवास और कार्यालय पर दबिश देते हुए अपराध से संबंधित दस्तावेजों की तलाशी के साथ सर्च कार्रवाई की गई. इसमें नगद एक करोड़ 65 लाख रुपये के साथ करीब 15 लाख की विदेशी मुद्रा भी जब्त हुई.
जब्त किये गये विदेशी मुद्रा में 100 डॉलर के 179 नोट, 50 के डॉलर के 4 नोट, 20 डॉलर के 10 नोट, 10 डॉलर के 3 नोट, 5 डॉलर के 3 नोट, 1 डॉलर के 79 नोट, 20 पाउंड के 59 नोट थे.
इस मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) को मिली शिकायत की जांच उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह ने की. शिकायत में बिशप पी सी सिंह, चेयरमैन, द बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के खिलाफ कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन करने का आरोप लगाया गया था. शिकायत में इसके साथ ही सोसायटी का चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोग करते हुए सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग क्रिश्चियन धार्मिक संस्थाओं को चलाने और गबन करके खुद की विलासिता में उपयोग करने के आरोप लगाये गये थे.
डीएसपी मंजीत सिंह के मुताबिक जांच में शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-2005 से वर्ष 2011-2012 के बीच लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दुरुपयोग करने और स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये गये. जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बिशप पी सी सिंह और बी एस सोलंकी, तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एण्ड संस्थाएं, जबलपुर के खिलाफ आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
ईओडब्ल्यू ने बिशप के घर से अनियमितता से जुड़े अनेक दस्तावेज जब्त किये. बिशप के फिलहाल जर्मनी में होने की जानकारी लगी है. आगे की जांच के लिए बिशप के आने का इंतजार किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -