एक्सप्लोरर
जबलपुर में EVM लोड ट्रक में लगी आग? वायरल खबर को लेकर प्रशासन ने दिया ये जवाब
MP Lok Sabha Election 2024: जबलपुर लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी मुकम्मल कर ली हैं. कृषि विश्वविद्यालय से ईवीएम का वितरण किया गया.
![MP Lok Sabha Election 2024: जबलपुर लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी मुकम्मल कर ली हैं. कृषि विश्वविद्यालय से ईवीएम का वितरण किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/421f2eb0df15b630a024fbf70df8695e1713433832967651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जबलपुर में ईवीएम में आग लगने की खबर पर प्रशासन ने दी सफाई
1/11
![मध्य प्रदेश की जबलपुर में ईवीएम लोड ट्रक में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. जबलपुर से लेकर भोपाल और दिल्ली तक के निर्वाचन दफ्तर में इस खबर को लेकर पूछताछ शुरू हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/c188107bfea09dfd1c1bdea77000bba20bfb9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश की जबलपुर में ईवीएम लोड ट्रक में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. जबलपुर से लेकर भोपाल और दिल्ली तक के निर्वाचन दफ्तर में इस खबर को लेकर पूछताछ शुरू हो गई.
2/11
![हालांकि, अब जाकर जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्पष्ट किया है कि ट्रक में ईवीएम मशीन नहीं थी. दरअसल, आज गुरुवार (18 अप्रैल) को सुबह 9:30 बजे के आसपास जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय में मतदान सामग्री वितरण स्थल के पास खड़े एक ट्रक में अचानक से आग लग गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/5cb216c3a141e964963c2ec7ebb2f7bb84560.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, अब जाकर जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्पष्ट किया है कि ट्रक में ईवीएम मशीन नहीं थी. दरअसल, आज गुरुवार (18 अप्रैल) को सुबह 9:30 बजे के आसपास जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय में मतदान सामग्री वितरण स्थल के पास खड़े एक ट्रक में अचानक से आग लग गई
3/11
![इस घटना से अफरा तफरी मच गई. कहा गया कि जिस ट्रक में आग लगी है, उसमें ईवीएम मशीन लोड है. यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगी. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जबलपुर में मतदान दलों की रवानगी के दौरान ईवीएम (EVM) के ट्रक में आग लगने का भ्रामक समाचार वायरल हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/61b906ab899ad9d09889dbdb467a8e3c1b7ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस घटना से अफरा तफरी मच गई. कहा गया कि जिस ट्रक में आग लगी है, उसमें ईवीएम मशीन लोड है. यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगी. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जबलपुर में मतदान दलों की रवानगी के दौरान ईवीएम (EVM) के ट्रक में आग लगने का भ्रामक समाचार वायरल हुआ है.
4/11
![जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि वस्तुस्थिति यह है कि ट्रक क्रमांक UP 65 DT 3924 नगर निगम जबलपुर द्वारा पानी की बोतल लाने के लिये अनुबंधित किया गया है. उन्होंने बताया कि जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय के मतदान सामग्री वितरण स्थल पर बुधवार (17 अप्रैल) की रात्रि में पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सड़क पर ड्राइवर नरेश द्वारा पार्क किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/cf098483f58750284d2689785eb61c21dcb2e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि वस्तुस्थिति यह है कि ट्रक क्रमांक UP 65 DT 3924 नगर निगम जबलपुर द्वारा पानी की बोतल लाने के लिये अनुबंधित किया गया है. उन्होंने बताया कि जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय के मतदान सामग्री वितरण स्थल पर बुधवार (17 अप्रैल) की रात्रि में पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सड़क पर ड्राइवर नरेश द्वारा पार्क किया गया था.
5/11
![कलेक्टक दीपक सक्सेना ने बताया कि आज गुरुवार (18 अप्रैल) को सुबह लगभग 9.30 बजे किसी तकनीकी खामी की वजह से ट्रक में आग लग गई. मौके पर मौजूद फायर फाइटर द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया है. कलेक्टर सक्सेना के मुताबिक ट्रक में ईवीएम का परिवहन नहीं किया गया है. ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/08c4da54577c053609ba932adc0547ebb129d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कलेक्टक दीपक सक्सेना ने बताया कि आज गुरुवार (18 अप्रैल) को सुबह लगभग 9.30 बजे किसी तकनीकी खामी की वजह से ट्रक में आग लग गई. मौके पर मौजूद फायर फाइटर द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया है. कलेक्टर सक्सेना के मुताबिक ट्रक में ईवीएम का परिवहन नहीं किया गया है. ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं.
6/11
![जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कल शुक्रवार (19 अप्रैल) को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज गुरुवार की सुबह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों को चाक चौबंद और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री वितरण किया गया. व्यवस्थायें इतनी बेहतर थीं कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी भी शुरू हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/cad2fcbeeb5ae78641a5a90e5d8db995f9fc3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कल शुक्रवार (19 अप्रैल) को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज गुरुवार की सुबह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों को चाक चौबंद और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री वितरण किया गया. व्यवस्थायें इतनी बेहतर थीं कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी भी शुरू हो गई.
7/11
![मौके पर सुरक्षा बलों और पुलिस की टीम कड़ी मुस्तैद रही. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार मतदान दलों को सामग्री का वितरण करने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में दो स्थान निर्धारित किये गये.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/e69891b849a9bf6a1283641c5cb99f1cf56eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौके पर सुरक्षा बलों और पुलिस की टीम कड़ी मुस्तैद रही. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार मतदान दलों को सामग्री का वितरण करने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में दो स्थान निर्धारित किये गये.
8/11
![ईवीएम और वीवीपैट वितरित करने के समय राजनीतिक दलों और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोला गये. ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम को खोले जाने के दौरान सबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/ee2fb3aff5a510a20d2bee4070682346a799d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईवीएम और वीवीपैट वितरित करने के समय राजनीतिक दलों और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोला गये. ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम को खोले जाने के दौरान सबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे.
9/11
![कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाउस से पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर और सिहोरा विधानसभा के मतदान दलों को और जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम और पनागर विधानसभा के मतदान दलों को कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भवन के पीछे स्थित मैदान से सामग्री का वितरण किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/49378e4613c108bf2895595d46d08adeb88b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाउस से पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर और सिहोरा विधानसभा के मतदान दलों को और जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम और पनागर विधानसभा के मतदान दलों को कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भवन के पीछे स्थित मैदान से सामग्री का वितरण किया गया.
10/11
![कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी वितरण केंद्रों पर जाकर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और अपर कलेक्टर मिशा सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे. मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 524 रुट निर्धारित किये गये हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/6d194290fd9e8b8797b934f0e8cc8ac5f1738.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी वितरण केंद्रों पर जाकर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और अपर कलेक्टर मिशा सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे. मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 524 रुट निर्धारित किये गये हैं.
11/11
![मतदानर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए इतनी ही छोटी-बड़ी बसों की व्यवस्था भी की गई. दो ट्रेक्टर और एक मोटरबोट का उपयोग भी मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/2e9314459b6e259fb7316061a815ee7190f92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मतदानर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए इतनी ही छोटी-बड़ी बसों की व्यवस्था भी की गई. दो ट्रेक्टर और एक मोटरबोट का उपयोग भी मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में किया जा रहा है.
Published at : 18 Apr 2024 11:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)