Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के अस्पताल से निकासी का था एक ही रास्ता, देखें 'अग्निकांड' की दहलाने वाली तस्वीरें
मध्य प्रदेश में जबलपुर में एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग से अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है. आग लगने के बाद जब लोग अचानक भागे तो निकासी का एक ही रास्ता होने के कारण कई लोग अस्पताल में ही फंस गए. यह आग गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा इलाके में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दोपहर में अचानक लगी थी. इस आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अग्निकांड को लेकर मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान ने दु:ख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान देने की घोषणा की है.
अस्पताल में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चलाकर हॉस्पिटल से बाहर निकाला. इसके साथ ही मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया. NDRF अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने इस घटना को लेकर कहा कि हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हमने तलाशी अभियान पूरा कर लिया है और कोई भी अंदर नहीं फंसा है. पहली मंजिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं. मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है. राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.
एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि न्यू सिटी हाउस अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करीब 9-10 लोगों की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही मुख्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर अखिलेश गौर ने बताया कि अस्पताल में शॉट सर्किट के कारण आग लगी और आग ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर तक फैल गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -