IN Pics: जबलपुर में 'झील महोत्सव', शाम में वॉटर स्पोर्टस लुभाएगा पर्यटकों का मन, देखें फोटो
अगर आप क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आज आपको एक शानदार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. आपके लिए मध्य प्रदेश का शहर जबलपुर इन छुट्टियों में बेस्ट लोकेशन हो सकता है. बता दें कि इसी दौरान यहां झील महोत्सव भी होने जा रहा है, जो आपकी छुट्टियों के आनंद को दोगुना कर देगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश में पर्यटन के लिए जब खूबसूरत जगहों का नाम लिया जाता है, तो उसमें जबलपुर की नैर्गिक सुंदरता का जिक्र भी होता है. यहां भेडाघाट का प्राकृतिक धुआंधार झरना, नर्मदा नदी, तालाब, जंगल, पहाड़ सहित तमाम ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जो पर्यटकों का मन मोह लेती है. इसी तरह नर्मदा नदी पर बने बरगी डेम को भी जबलपुर का बेहतरीन पिकनिक और टूरिज्म स्पॉट माना जाता है.
अब क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में बरगी डेम पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए झील महोत्सव और साहसिक वाटर स्पोर्ट्स के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है. बरगी डैम से लगे जलग्रहण क्षेत्र में खंडवा के हनुवंतिया की तर्ज पर झील महोत्सव का आयोजन होगा.
जबलपुर के पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा है, जिस पर अनुमति मिलते ही दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के दूसरे सप्ताह तक महोत्सव आयोजित होगा. इस दौरान यहां ठहरने, घूमने के अलावा वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे.
बताया जाता है कि चार साल पहले भी बरगी डैम के पास झील महोत्सव आयोजित हुआ था, लेकिन समय अवधि कम होने के कारण यह अपेक्षित रूप से सफल नहीं हो सका था. इस बार पर्यटन विभाग इस आयोजन को लेकर हर स्तर पर तैयारियां कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक जुड़ सकें.
जेसीटीसीसएल के सीईओ हेमंत सिंह के मुताबिक बरगी डैम में झील महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रस्ताव बनाकर भोपाल मुख्यालय भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर इसका आयोजन किया जाएगा.
बरगी डैम के मैकल रिसॉर्ट से करीब किलोमीटर की दूरी पर वॉटर स्पोर्ट्स के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है. यहां टेंट सिटी के साथ पैराग्लाइडिंग के लिए भी पर्याप्त जगह हैं. पर्यटक बरगी डेम के पास न केवल टेंट सिटी में ठहर सकेंगे बल्कि साहसिक खेलों और सांस्कृतिक संध्या का भी लुत्फ उठाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -