MP: जबलपुर में शख्स के घर से मिला नोटों का ढेर, पुलिस ने जताई ये अशंका, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार (9 मई) की रात पुलिस ने अशोका गार्डन क्षेत्र में एक घर में दबिश दी. इस दबिश के दौरान पुलिस को घर में एक रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोटों की गड्डियां मिली है. फिलहाल पुलिस नोटों की गिनती कर रही है. पुलिस को हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोपाल डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि थाना अशोका गार्डन के पंच नगर कॉलोनी के कैलाश खत्री के घर पर 5-10 समेत अन्य नोटों की बड़े अमाउंट में गड्डियां बरामद हुई है.
कैलाश खत्री का कहना है कि वह 18 सालों से मनी एक्सचेंज का काम करते हैं, जिसमें यह पुराने फटे हुए नोट लेते हैं और कमीशन कमाते हैं. साथ ही दूसरों को नए नोट देते हैं. फिलहाल जो गड्डियां बरामद हुई है उनकी काउंटिंग की जा रही है.
डीसीपी प्रियंका शुक्ला के अनुसार संबंधित व्यक्ति ने अभी तक यह भी नहीं बताया गया है कि इनको अधिकृत किया गया है या इनके पास कोई परमिशन है. इसलिए कार्रवाई जारी है. उनका कहना है कि इनकम टैक्स को भी पूरे मामले की सूचना दे दी है हर एंगल पर जांच की जाएगी.
डीसीपी के अनुसार कैलाश खत्री ने इतनी बड़ी संख्या में घर में कैश क्यों रखा था? इसका जवाब वह नहीं दे सका है. उसके पास नोट एक्सचेंज कारोबार से जुड़े होने का कोई लीगल दस्तावेज भी नहीं मिला है.
पुलिस जांच के दौरान कैलाश ने बताया कि वह पुराने कटे-फटे नोट एक्सचेंज करने काम करता है. इसके बदले वह कमीशन लेता है. वह फटे नोट एक्सचेंज कराने पर एक लाख रुपये के बदले 75 हजार रुपये लौटाया करता है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले तक पुराने नोट एक बैंक एक्सचेंज किया करता था. अब बैंक ने नोट एक्सचेंज करना बंद कर दिया, जिसके बाद वह आगरा और मुंबई में इन नोटों को कमीशन देकर बेचा करता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -