एक्सप्लोरर
Jabalpur: जबलपुर रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसा हुआ आधुनिक, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं, देखें तस्वीर

(जबलपुर रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसा हुआ आधुनिक, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं)
1/5

मध्य प्रदेश में जबलपुर रेलवे स्टेशन (JABALPUR RAILWAY STATION) अब एयरपोर्ट (AIRPORT) जैसा जगमग और आधुनिक सुविधाओं वाला हो गया है. यहां यात्रियों के लिए एसी लाउंज, एस्केलेटर, लिफ्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जो उनकी यात्रा को आरामदायक बना रही है. जबलपुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं से जुड़ा एक वीडियो भी इंडियन रेलवे ने पोस्ट किया है.
2/5

पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक इंडियन रेलवे अब स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक स्वरूप दे रहा है. इसी के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया गया है. मध्य प्रदेश में रेलवे यात्रियों को अब स्टेशन पर किसी एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का एहसास होगा, क्योंकि पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर स्टेशन को अपग्रेड किया है. मध्य प्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बाद जबलपुर स्टेशन पर यह प्रयोग किया गया है.
3/5

जबलपुर स्टेशन पर एसी प्रतीक्षालय, एसी लाउंज के साथ 6 एस्केलेटर, 4 लिफ्ट, 2 वीडियो वॉल और 13 एचडी स्क्रीन, 23 डिस्प्ले बोर्ड,10 जीपीएस क्लॉक, 3 हाइड्रोलिक लो स्पीड फैन समेत कई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं स्थापित की गई है. इससे रेलवे पैसंजर्स का सफर और मजेदार और सुविधाजनक होगा.
4/5

रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें इसकी खासियतों के बारे में बताया गया है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताया गया है.
5/5

गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेल के मदन महल स्टेशन को भी अपग्रेड करने में जुटी है. अपग्रेड होने वाले इन स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने का दावा किया गया है.
Published at : 05 Apr 2022 05:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion